England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में मिली हार के बाद एक मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया, जिस पर लगभग मिट्टी पड़ चुकी थी. लेकिन जब क्रिकेट में हार होती है, तो न जाने क्या-क्या बाहर निकल आता है. और यही वजह रही कि एक बार फिर से चर्चा टीम में जगह बनाने से चूक गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भी होनी शुरू हो गई. जब अय्य्यर को मूल टीम में नहीं चुना गया था, तो कई वर्गों ने इस पर हैरानी जताई थी, जबकि पंजाब किंग्स कप्तान पिछले दिनों खत्म हुए आईपीएल संस्करण में पचास के औसत से ऊपर 606 रन बनाकर अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे.वहीं, ईरानी ट्रॉफी को मिलाकर 9 फर्स्ट क्लास मैचों में दो शतक और तीन अर्द्धशतक से 699 रन बनाना भी सेलेक्टरों को प्रभावित नहीं कर सका था.
अब चर्चा के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अभी तक बल्लेबाजी पंक्ति को लेकर कोई समस्या नहीं है. लेकिन अय्यर को अपने मौकों का इंतजार करना होगा. उन्हें एकदम से सीधे ही इलेवन में नहीं खिला दिया जाएगा. वह इंग्लैंड दौरे के लिए कभी भी टीम में जगह नहीं बना पाते. यहां और भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए कोई मौका नहीं था.'
पूर्व ओपनर ने कहा, 'अगर आप इस बारे में सोचते हैं, तो करुण नायर हाल ही में खेले हैं. सरफराज को मौका नहीं दिया जा रहा है. ध्रुव जुरेल बाहर बैठे हैं. अब जब दौरे में टीम में शामिल खिलाड़ियों को ही मौका नहीं मिल रहा, तो ऐसे में अय्यर की कैसे जगह बन सकती है?.' उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि उनका फर्स्ट क्लास सेशन में बहुत ही अच्छा रहा था. आईपीएल में भी अय्यर ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तानी में पंजाब को फाइनल में पहुंचाया. लेकिन उनका समय आएगा. इसके लिए अय्यर को थोड़ा बहुत इंतजार करना होगा'