Eng vs Ind: 'गेट वेल सून चैंपियन', भज्जी सहित पूर्व क्रिकेटरों ने की पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ

Eng vs Ind: ऋषभ पंत (Rishabh Pant is found positive) के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद करोड़ों फैंस सहित तमाम पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए हैं और उनकी बेहतरी के लिए दुआ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋषभ पंत के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर शख्स कामना कर रहा है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे में फिलहाल ब्रेक पर चल रही टीम विराट के लिए कोविड-19 ने हालात मुश्किल बना दिए हैं. वीरवार को दिन में जैसे ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant found covid-19 positive) की खबर आयी, तो करोड़ों भारतीय फैंस उनके लिए चिंतित हो उठे. जहां फैंस ने पंत के जल्द ही ठीक होने की कामना की, तो वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी पंत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. पंत का करीब दस दिन पहले टेस्ट हुआ था और वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं. पंत ने खुद को टीम होटल में साथियों से अलग कर लिया है और वह एक परिचित के यहां ठहर हुए हैं. वहीं, वह टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे, जहां भारतीय टीम 20 जुलाई से प्रैक्टिस मैच खेलेगी. बहरहाल, आपको बतातें हैं कि पंत के पूर्व साथियों ने उनके लिए क्या मैसेज किए. 

हरभज ने पंत को चैंपियन बताते हुए उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की. 

रैना ने भी पंत की बेहतरी के लिए कामना की.

रुद्र प्रताप सिंह ने भी पंत के लिए अपने अकाउंट पर मैसेज लिखा

वहीं, फैंस भी लगातार पंत के लिए सोशल मीडिया पर संदेश लिख रहे हैं.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi: Bavana में Drugs Factory का भांडाफोड़, 1 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद | Breaking News