Follow-on hovers on England: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन की समाप्ति पर भारती बढ़त लेकर और फिर मेजबानों को बैकफुट पर लाकर ड्राइविंग सीट पर रहे भारत ने तीसरे दिन शुरुआती ही घंटे में इंग्लैंड के सामने वह बड़ा संकट पैदा कर दिया, जिसको लेकर कम से कम दूसरे दिन की समाप्ति पर कोई चर्चा नहीं ही थी. और यह बड़ा संकट पैदा हुआ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लगातार दो गेंदों पर बड़े झटके से. तीसरे दिन के दूसरे ही ओवर में सिराज ने पहले पूर्व कप्तान जो. रूट को विकेट के पीछे लपकवाया, तो ठीक अगली गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स भी बिना खाता खोले आउट हो गए. देखते ही देखते इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन हो गया. और आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही बड़ा सवाल पैदा हो गया कि क्या इंग्लैंड अब फॉलो-ऑन बचा पाएगा, जिसके लिए उसे 388 रन बनाने की जरूरत है. और जो हालात फिलहाल हैं, उसे देखकर लगता नहीं कि मेजबान फॉलो-ऑन के चपेटे से खुद को बचा पाएंगे.
Mohammed Shami: लीड्स में मिली शिकस्त तो भड़क गए मोहम्मद शमी, इन लोगों को लताड़ा, VIDEO
दूसरे दिन आकाश ने जलाया था दीप!
जो काम तीसरे दिन दूसरे ही ओवर में सिराज ने किया, ठीक वही कारनामा कर इस दौरे में पहला टेस्ट खेल रहे बिहारी बाबू आकाश दीप ने किया था. भारत की पारी खत्म होने के बाद दूसरे दिन वीरवार को तीसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर पहले आकाश दीप ने पिछले टेस्ट की शतकवीर बेन डेन डकेट को तीसरी स्लिप में तब लपकवाया, जो खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं, यही कहानी ठीक अगली गेंद पर ओली पोप के साथ हुई, जो चौथी गेंद पर केएल राहुल के हाथों लपक गए. कुल मिलाकर दूसरे दिन आकाश ने एक उम्मीदों का दिया लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर जलाया था, जिस पर सिराज ने तीसरे दिन सुबह ही मुहर लगाकर इंग्लैंड को फॉलोऑन के संकट पर धकेल दिया.
इंग्लैंड को बनाने हैं बचने के लिए इतने रन: नियम के बारे में जान लें
भारत की पहली पारी में 587 रनों पर खत्म हुई थी. ऐसे में इंग्लिश टीम को फॉलो-ऑन के पंजे से बचने के लिए 388 रन बनाने होंगे. टेस्ट या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए विरोधी टीम द्वारा खड़े किए गए स्कोर से दो सौ रन कम बनाने होते हैं. फॉलोऑन के फायदे ये हैं कि इससे समय बचता है. खासतौर पर उस मैच में जिसमें समय सीमित होता है. विरोधी टीम द्वारा जरूरी स्कोर से कम रन बनाने पर उस टीम पर एक तरह से मनोवैज्ञानिक दबाव बना दिया जाता है. यहां आप यह भी जान लें कि अगर अगर कोई भी मैच तीन या चार दिन का होता है, तो फॉलोऑान देने के लिए आपके पास कम से कम 150 रन, दो दिनी मैच में 100 रन और एक दिनी मैच में कम से कम 75 रन की बढ़त होनी चाहिए.