Eng vs Ind: बड़ी जीत के बावजूद रोहित शर्मा खुश नहीं हुए, साथियों का इस ओर दिलाया ध्यान

India vs England: टीम की गेंदबाजी के संतुलन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया, स्विंग और मूवमेंट मिल रही थी। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India vs England: भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने बहुत ही अहम पारी खेली
लखनऊ:

जारी World Cup 2022 में टीम इंडिया ने रविवार को इंग्लैंड को सौ रन से रौंदकर प्वाइंट्स टेबल में खुद को शीर्ष पर पहुंचाते हुए सेमीफाइनल की सीट को लगभग औपचारिकता में तब्दील कर दिया. भारतीय गेंदबाजों खासकर प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इतनी बड़ी जीत के बावजूद  रोहित ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया. भारत के गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन किया और 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट), जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई.

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मैच में हमने काफी जज्बा दिखाया. सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर जिम्मेदारी से खेले और मैच जिताया. हम जानते थे कि पिच में मदद है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है इसलिए हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना चाहते थे.'

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. फिर आपको एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो हमने की लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए, जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था.समग्र तस्वीर को देखते हुए मुझे लगता कि हम 30 रन पीछे रह गए.'

Advertisement

रोहित ने कहा कि तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था और परिस्थिति के अनुसार खेलना था. उन्होंने कहा, ‘शुरुआती 10 ओवर के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था. आपको सिर्फ अपने शॉट ही नहीं बल्कि परिस्थिति के अनुसार भी खेलना होता है. यदि आपके पास अनुभव है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए. नई गेंद का सामना करना थोड़ी चुनौतीपूर्ण था लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, गेंद नरम होती गई और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था.'

Advertisement

टीम की गेंदबाजी के संतुलन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया, स्विंग और मूवमेंट मिल रही थी। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. कुछ अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज अपना अनुभव लेकर आ रहे हैं. जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी क्रम हो तो यह महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज उन्हें काम करने के लिए कुछ रन दें.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर उठाए बड़े सवाल | | Breaking News