Shubman Gill: शुभमन गिल के निशाने पर 3 कप्तान, जानें किस-किस स्पेशल कारनामे पर है नजर

Eng vs Ind: शुभमन गिल ने अभी तक जो मेगा रिकॉर्ड सीरीज में बनाए हैं, उससे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को कहीं रोमांचक बना दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India tour of England, 2025: भारतीय कप्तान शुभमन गिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में 146.25 के औसत से तीन शतक और एक दोहरा शतक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है।
  • गिल ने कप्तान के रूप में 585 रन बनाए हैं और विराट कोहली के 655 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 91 रन और चाहिए।
  • सुनील गावस्कर के कप्तान के रूप में 732 रन के रिकॉर्ड को गिल 148 रन और बनाकर पार कर सकते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Shubman Gill: ये शुभमन गिल 2.0 का नया अवतार है. बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट सीरीज़ में वो लगातार क़हर बरपा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ़ दो टेस्ट मैच में 585 रन बनाकर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल रिकॉर्ड के ढेर के उस तिलिस्म मुहाने पर खड़े हैं, जहां उनके हाथ रिकॉर्ड का खजाना लगता नज़र आ रहा है. शुभमन ने इंग्लैंड में पहले दो टेस्ट में 146.25 के सत से 3 शतक, एक दोहरा शतक अपने नाम किया है. अब इंग्लैंड में उनकी हर बेहतर पारी ऐतिहासिक साबित हो सकती है.

कप्तान विराट पर निशाना, 91 रनों की ज़रूरत

बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के 655 रनों का रिकॉर्ड गिल की अगली मंज़िल हो सकती है जो विराट ने 2016 की भारत-इंग्लैंड सीरीज़ में घरेलू पिचों पर बनाए थे. 91 और रनों के साथ कप्तान गिल, विराट के इस मीलस्तंभ से आगे निकल जाएंगे.

कप्तान गावस्कर का इस रिकॉर्ड से 148 रन पीछे

बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने 1978-79 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 732 रन बनाये. गिल को महान गावस्कर के इस रिकॉर्ड तक 148 और रन बनाकर पहुंच सकते हैं.

Advertisement

कप्तान ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड से 225 रन पीछे

कप्तान शुभमन गिल बतौर कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के क़रीब नज़र आ रहे हैं. बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ खेलते हुए ब्रैडमैन ने क़रीब नब्बे साल पहले 1936-37 की ऐशेज़ सीरीज़ में पहले के औसत से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट में 810 रन जोड़े थे. गिल इस नंबर से 225 रन पीछे हैं. ब्रैडमैन ने भी उस सीरीज़ में दोहरा शतक लगाते हुए एक मैच में 270 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: Aadhar पर NDTV ने खुलासा किया तो Pappu Yadav क्यों भड़के BJP प्रवक्ता पर?
Topics mentioned in this article