Jasprit Bumrah's report: अब जबकि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन एकदम सिर पर खड़ा है, तब ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर ऐसी खबर आई है, जिसने करोड़ों फैंस के होश उड़ा दिए हैं. और खबर यह है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. 20 जून से 4 अगस्त तक खेले जान वाली सीरीज में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी. और इस मुश्किल दौरे के लिए टीम का चयन शनिवार को किया जा सकता है.
एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 'बुमराह ने बोर्ड को सूचित कर दिया है कि उनका शरीर 3 से ज्यादा टेस्ट मैचों का लोड नहीं ले सकता. इसके बाद चयन समिति दुविधा में है कि बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाया जाए या नहीं.'
ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होने के समय भी इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाने थे. लेकिन वह पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. बुमराह के बाहर होने से भारत को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था. इस दौरे में भारत को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी.
बहरहाल, जहां बुमराह को लेकर निराश करने वाली खबर आ रही है, तो हालात मोहम्मद शमी को लेकर भी ठीक नहीं है. चयन समिति फिलहाल शमी की फॉर्म और फिटनेस दोनों से ही संतुष्ट नहीं है. कुछ महीने पहले फिट होकर वापस लौटे शमी में अगरकर एंड कंपनी को पहले जैसा डंक नहीं दिख रहा, तो डर यह भी समयाा हुआ है कि वह बीच सीरीज में पूरी तरह फिट रह भी पाएंगे या नहीं. अब देखने की बात यह होगी कि सेलेक्टर क्या रास्ता निकालते हैं.