Eng vs Ind: 'मेरा शरीर फिलहाल...', टीम चयन से पहले बुमराह ने दिया दिया सेलेक्टरों को जोर का झटका

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: अब जब टीम इंडिया का चयन सिर पर खड़ा है, बुमराह का BCCI को सूचित करना बहुत ही चिंता में डालने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: बुमराह की ताजा रिपोर्ट फैंस को बहुत ही परेशान करने वाली है
नयी दिल्ली:

Jasprit Bumrah's report: अब जबकि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन एकदम सिर पर खड़ा है, तब ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर ऐसी खबर आई है, जिसने करोड़ों फैंस के होश उड़ा दिए हैं. और खबर यह है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. 20 जून से 4 अगस्त तक खेले जान वाली सीरीज में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी. और इस मुश्किल दौरे के लिए टीम का चयन शनिवार को किया जा सकता है. 

MI vs DC: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 'बुमराह ने बोर्ड को सूचित कर दिया है कि उनका शरीर 3 से ज्यादा टेस्ट मैचों का लोड नहीं ले सकता. इसके बाद चयन समिति दुविधा में है कि बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाया जाए या नहीं.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होने के समय भी इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाने थे. लेकिन वह पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. बुमराह के बाहर होने से भारत को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था. इस दौरे में भारत को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. 

Advertisement

बहरहाल, जहां बुमराह को लेकर निराश करने वाली खबर आ रही है, तो हालात मोहम्मद शमी को लेकर भी ठीक नहीं है. चयन समिति फिलहाल शमी की फॉर्म और फिटनेस दोनों से  ही संतुष्ट नहीं है. कुछ महीने पहले फिट होकर वापस लौटे शमी में अगरकर एंड कंपनी को पहले जैसा डंक नहीं दिख रहा, तो डर यह भी समयाा हुआ है कि वह बीच सीरीज में पूरी तरह फिट रह भी पाएंगे या नहीं. अब देखने की बात यह होगी कि सेलेक्टर क्या रास्ता निकालते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NCP के दोनों गुटों के विलय पर NDTV से बोलीं Supriya Sule, 'नेताओं और कार्यकर्ताओं से करूंगी बात...'