- मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतकीय पारी खेली।
- बेन स्टोक्स ने अपने करियर का चौदहवां शतक बनाते हुए 141 रन बनाए।
- स्टोक्स ने सात हजार रन और दो सौ विकेट का दुर्लभ टेस्ट क्रिकेट डबल पूरा किया।
Manchester Test: मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथ दिन अगर इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर शिकंज कस लिया, तो इसमें बड़ा योगदान कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की शानदार शतकीय पारी का भी रहा. बेन स्टोक्स (141) ने करियर का 14वां शतक जड़ा, तो कई बड़ी उपलब्धियां उनकी झोली में आ गईं, लेकिन इससे ऊपर रहा वह सबसे बड़ा कारनामा, जिसने उन्हें टेस्ट इतिहास के करीब 148 साल का सिर्फ तीसरा खिलाड़ी बना दिया. और यह रिकॉर्ड साफ बताने के लिए काफी है बेन स्टोक्स इस मॉडर्न एरा के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले ही नहीं, बल्कि गेंद के साथ भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं.
यह डबल नहीं आसां...!
इंग्लिश कप्तान ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन छक्का जड़ा, तो इसी के साथ ही उन्होंने करियर में सात हजार रन पूरे कर लिए. और इस आंकड़े और 229 विकेट के साथ बेन स्टोक्स टेस्ट इतिहास में सात हजार और दो सौ विकेट का 'डबल' बनाने वाले करीब 148 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए.
ICC की सजा से इंग्लैंड को हुआ नुकसान...अब बेन स्टोक्स का माथा ठनका, नियम पर ही उठाए सवाल
जैक्स कैलिस हैं 'इस डबल' के बादशाह!
कम से कम सात हजार रन और दो सौ विकेट के डबल की कैटगिरी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस इस मामले में नंबर वह हैं. कैलिस के खाते में 13,289 रन और 292 विकेट हैं. वहीं, महान गैरी सोबर्स दूसरे नंबर पर हैं. सोबर्स ने 8032 रन बनाने के साथ ही 235 विकेट चटकाए. और अब बेन स्टोक्स यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अपने आप में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है.