Eng vs Ind: सिराज तूफानी प्रदर्शन का इनाम, बीसीसीआई पेसर को देगा इतनी अतिरिक्त रकम

Mohammed Siraj: खत्म हुई सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे सफल बॉलर ही नहीं रहे, बल्कि इस पेसर ने अपने कद को भी कहीं ऊंचा कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद सिराज केनिंगटन ओवल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई
  • बीसीसीआई ने सिराज को दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है
  • हर टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये मैच फीस मिलती है, लेकिन सिराज को विशेष इनाम भी मिलेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BCCI gives extra money to Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में अगर सीरीज की बराबरी करने में अगर टीम इंडिया के दो सबसे बड़े 'सिकंदर' का तमगा किसी को दिया जाए, तो इसमें एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम हर क्रिकेटप्रेमी लेगा. और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालिया ऐलान से भी भी इसकी पुष्टि होती है. BCCI ने मोहम्मद सिराज को सीरीज में उनके तूफानी प्रदर्शन के लिए इनाम के रूप में अतिरिक्त रकम देने का फैसला किया है. वास्तव में सिराज इसके पूर्ण हकदार हैं क्योंकि ओवल में करो या मरो के टेस्ट में यह सिराज के दूसरी पारी में 5 सहित मैच में चटकाए 9 विकेट ही थे, जिसने भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. 

बीसीसीआई का अतिरिक्त रकम देने का फैसला

BCCI ने दूसरी पारी में चटकाए 5 विकेट के लिए ही सिराज को अतिरिक्त रकम देने का फैसला किया किया है. किस भी टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में शामिल हर खिलाड़ी को 15 लाख रुपये प्रति मैच फीस दी जाती है. लेकिन बीसीसीआई दूसरी पारी में चटकाए गए पांच विकेट के लिए सिराज को अलगे से पांच लाख रुपये देगा. 

सीरीज  के नंबर-1 गेंदबाज

वास्तव में खत्म हुई सीरीज में बुमराह के नियमित अंदर-बाहर होने की सूरत में सिराज तूफानी प्रदर्शन करते हुए दोनों ही टीमों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर रहे. सिराज ने सीरीज में फेंके 185.3 ओवरों में 23 विकेट लिए. इसमें पारी में 5 विकेट दो बार लिए, तो 4 विकेट चटकाने का कारनामा एक बार सिराज ने किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: हादसे के पीड़ित रिजॉर्ट मालिक ने बयां की आपबीती..छलका दर्द | Exclusive