जो बुमराह अपने करियर में नहीं कर सके, वह आकाश दीप (Akash Deep) ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के पांचवें दिन कर डाला. करोड़ों फैंस चिंता में थे कि बुमराह नहीं होंगे तो क्या होगा, लेकिन जो हुआ, उसने इतिहास भारत के साथ-साथ करियर का सिर्फ आठवां टेस्ट खेल रहे आकाश दीप (Akash Deep creates history) ने भी इतिहास रच दिया. दरअसल लीड्स टेस्ट में मिली 5 विकेट से हार में पहली पारी में पंजा तो बुमराह ने भी जड़ा था, लेकिन आकाश दीप का 'स्पेशल पंजा' करीब 11 साल बाद इंग्लैंड की जमीं पर किसी भारतीय गेंदबाज के हाथों से निकला. वजह यह रही आकाश दीप ने पांचों विकेट इंग्लैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाजों के लिए.
इसलिए बुमराह से अलग है आकाश का पंजा!
बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, लेकिन आकाश दीप ने दूसरी पारी में इंग्लैंड टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज आउट किए. आकाश ने ओपनर बेन डकेट, ओली पोप, जो. रूट, हैरी ब्रूक और पहली पारी के शतकवीर जैमी स्मिथ के विकेट लिए. इससे पहले साल 2014 में लॉर्ड्स में इशांत शर्मा ने इंग्लिश टीम के टॉप फाइव बल्लेबाजों को आउट किया था. और इसी प्रदर्शन ने आकाश दीप के प्रदर्शन को बुमराह से अलग कर दिया. और इसका असर बताने के लिए काफी है कि मिली ऐतिहासिक जीत में दूसरी पारी में आकाश दीप का योगदान कितना अहम रहा.
प्लेयर ऑफ द मैच से कम नहीं हैं आकाश!
यह सही है कि कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिघम में वह कर डाला, जो पहले इतिहास में नहीं ही हुआ. मतलब एक ही मैच में ढाई सौ या इससे ज्यादा रन और दूसरी पारी में डेढ़ सौ या इससे ज्यादा रन. लेकिन यह तथ्य भी उतना ही अहम है कि बल्लेबाज जितने भी रन बनाएं, लेकिन जीत पर मुहर लगाने का काम तो गेंदबाज ही करते हैं. और इसी लिहाज से पूरे मैच में आकाश दीप का प्रदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच से कम नहीं है. पहली पारी में चार सहित आकाश दीप ने मैच में कुल नौ विकेट चटकाए. मैच में सबसे ज्यादा विकेट.