Eng vs Ind 5th Test: ओवल टेस्ट में कौन अंदर, कौन बाहर, भारतीय प्रबंधन के सामने बड़े सवाल

Eng vs Ind: मंगलवार को गंभीर की ओवल के क्यूरेटर से बहस की तस्वीरें सामने आईं, तो प्रबंधन के सामने पिच के पेंच का भी सवाल खड़ा हो गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के फाइनल इलेवन को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं बन पाई है
  • बुमराह के लगातार तीसरे टेस्ट खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और उनकी जगह लेने का विकल्प तलाशा जा रहा है
  • कुलदीप यादव को लेकर टीम प्रबंधन और पूर्व क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच उनकी उपेक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Team India faces big challenge:  सीरीज को बराबर कराने का दबाव बोले तो अनिवार्य जीत, पिंच का पेंच (अभी तक साफ नहीं है कैसी होगी, गंभीर की मंगलवार को क्यूरेटर से झड़प), पिछले मैच में बॉलरों का खराब प्रदर्शन सहित ऐसी कई बातें हैं जिसने भारतीय प्रबंधन सहित करोड़ों भारतीय फैंस के सामने ओवल में वीरवार से  टीम गिल के लिए शुरू हो रहे करो या मरो टेस्ट में करोड़ों भारतीय फैंस के लिए फाइनल XI का पेंच फसंता दिखाई पड़ रहा है. एक तरफ अभी तक भारतीय प्रबंधन की इलेवन को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है, तो फैंस सहित तमाम पंडित भी फाइनल XI को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि ओवल में भारत की फाइनल XI क्या टीम होगी. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटरों के सुझावों ने गति  पकड़ ली है. कुल मिलाकर सवाल बड़े हो चले हैं. 

1. सवाल बुमराह का ?

ओवल टेस्ट से पहले यह सवाल सबसे बड़ा हो चला है. सीरीज शुरू होने से पहले ही बुमराह ने साफ कर दिया था कि वह  सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेंगे. बुमराह को ये टेस्ट नियमित अंतराल पर खेलने थे, लेकिन वह लगातार दो टेस्ट खेल चुके हैं. और अब हालात ने उन्हें लगातार तीसरा टेस्ट ही नहीं, बल्कि टीम के लिए 'करो या मरो' टेस्ट में उस मोड़ पर ला खड़ा किया है, जहां करोड़ों भारतीय फैंस के साथ-साथ प्रबंधन भी चाहता होगा कि वह आखिरी और सीरीज में अपना चौता टेस्ट भी खेलें. इसके बावजूद कि लॉर्ड्स में उनकी 95 प्रतिशत गेंद 140 किमी/घंटा की रफ्तार से नीचे थीं, लेकिन बुमराह के इलेवन में होने भर के अपने ही मायने हैं. पर क्या वह इलेवन का हिस्सा होंगे? यही सबसे बड़ा सवाल हो चला है. और सवाल यह भी बड़ा है कि अगर वह नहीं खेलेंगे, तो फिर उनकी जगह कौन लेगा?

Advertisement

2. कुलदीप यादव को मिलेगी जगह?

पहले टेस्ट को छोड़ दें, तो इसके बाद मैच दर मैच गुजरने के साथ ही लगातार कुलदीप यादव को न खिलाने पर सवाल होते रहे. और लॉर्ड्स टेस्ट के बाद तो इस सवाल में इतना वजन हो गया  कि खबरें ऐसी आईं की कुलदीप यादव की लगातार उपेक्षा से बीसीसीआई नाराज है. तमाम पूर्व दिग्गजों ने एक सुर में कुलदीप यादव को लॉर्ड्स में न खिलाने की आलोचना की. और अब XI के पेंच में यह भी सवाल बहुत बड़ा हो चला है कि क्या कुलदीप यादव ओवल में आखिरी टेस्ट  खेलेंगे? क्या ओवल की पिच एक और अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने की इजाजत देगी?

Advertisement

Photo Credit: X@BCCI

3. अंशुल कांबोज का विकल्प कौन?

लॉर्ड्स में भारतीय प्रबंधन को जिस एक और फैसले के लिए तीखी आलोचना झेलनी पड़ी, वह अंशुल कांबोज को खिलाना रहा. वजह रही कांबोज की 125/130 किमी/घंटा की रफ्तार. यह साफ-साफ बता गया कि अंशुल कांबोज टेस्ट कैप के लिए पूरी तरह  से तैयार नहीं थे. सेलेक्टरों को उन्हें इंग्लैंड बुलाने में ही गलती हुई? साफ है कि कांबोज ओवल में बाहर बैठने जा रहे हैं,  जब तक स्थिति साफ नहीं हो जाती, सवाल  बराबर बना रहेगा कि कांबोज की जगह किसे XI में खिलाया जाएगा?

Advertisement
Featured Video Of The Day
NISAR Satellite: ISRO-NASA के 11,240 करोड़ी सैटेलाइट पर दुनिया की नजर, जानिए क्‍या हैं खासियतें?