- यह विराट का जश्न है!
- एनर्जी अभी बाकी है मेरे दोस्त!
- सोशल मीडिया पर छाया कोहली के जश्न का जादू!
विराट कोहली भले ही कप्तान हों, लेकिन उनकी भावनाएं टीम से उसी अंदाज में जुड़ी हैं, जैसे पहले जुड़ी हुयी थीं. बहुत दिनों बाद विराट कोहली (Virat Kohli wild celebration) का मैदान पर वह रूप देखने को मिला, जिसे देखने के लिए करोड़ों फैंस तरस गए थे. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ जारी अधूरी टेस्ट सीरीजे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन चायकाल के बाद भारत ने खेल शुरू होते ही चंद मिनटों के भीतर ही इंग्लैंड के दो विकेट गिरा दिए. और दो विकेट गिरने से मेजबान एकदम से बैकफुट पर आ गए. और इनमें से एक विकेट रन आउट के रूप में आया, जब अर्द्धशतकवीर एलेक्स लीस शमी के थ्रो पर रन आउट हो गए, लेकिन जहां शमी अपनी कामयाबी पर शांत रहे, लेकिन यहां कोहली का वाइल्ड सेलीब्रेशन देखने वाला था. और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी वायरल हो गया. लोग कोहली की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं, उनके वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
देखते ही देखते यह अंदाज वायरल हो गया
फैंस ने वीडियो देखा, तो ऐसे कमेंट भी आने शुरू हो गए
देखिए कि कोहली के फैन ने सहवाग पर निशाना साधा है
कोहली के फैन एकदम मस्त हैं