शनिवार को खत्म हुए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम विराट की पारी और 76 रन से करारी हार के बाद हर ओर से प्रतिक्रिया का आना जारी है. महान सुनील गावस्कर ने कहा है कि एक घंटे के भीतर सात विकेट गंवाना उनके लिए पचाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 215 रन था, लेकिन देखते ही देखते पूरी भारतीय टीम का बोरिया-बिस्तर 278 रनों पर बंध गया. और इस तरह भारत ने दूसरे टेस्ट की जीत पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड को सीरीज में 1-1 की बराबरी करने का मौका दे दिया.
ENG vs IND: रोहित शर्मा ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ तो आलोचकों को ऐसा कहकर दिया मुंहतोड़ जवाब
गावस्कर ने कहा कि जब एक बार शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट गिर गए, तो यह साफ था कि भारतीय यहां ज्यादा लंबे समय तक टिकने नहीं जा रहे हैं, लेकिन सात विकेटों का सिर्फ 54 मिनट के भीतर गिर जाना यह किसी भी कल्पना से परे की बात है. इसे पचा पाना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा है.
साथ ही, गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कई बार अजिंक्य रहाणे की भी आलोचना की. सनी बोले कि रहाणे का कॉन्फिडेंस एकदम नदारद है और उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता चल रहा है कि कहां खेलना है. अब देखने की बात यह होगी कि सनी की आलोचना को मैनेजमेंट कैसे लेता है. सनी की तरह ही तमाम देशवासियों को यह हार बिल्कुल भी नहीं पच रही है. और फैंस जमकर सोशल मीडिया पर गुस्सा उतार रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस सबसे ज्यादा नाराज ऋषभ पंत से हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर तीन रन बनाए, तो कुछ ऐसा ही हाल लगभग अजिंक्य रहाणे का रहा, जिन्होंने दिग्गजों के फ्लॉप होने के बीच प्रभावित करने का एक और मौका जाया कर दिया. और अब फैंस टीम में बदलाव की बात कर रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.