भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार फ्लॉप होने के बाद अब समीक्षक उन्हें लेकर गंभीर हो चले हैं. सभी उम्मीद कर रहे थे कि देर-सबेर बड़ी पारी खेलेंगे ही, लेकिन अब जब उनका सिलसिला लंबा ही हो चला है, तो कोहली के लिए सुझाव आने शुरू हो गए हैं. और कोहली को सलाह दी है सुनील गावस्कर ने. विराट लीड्स की पहली पारी में सिर्फ 7 रन पर ही आउट हुए, तो यह 27वें शतक के बाद उनकी 50वीं ऐसी पारी रही, जिसमें कोई शतक नहीं आया. कोहली ने आखिरी बार शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.
यह रिकॉर्ड बनाने के साथ ही एंडरसन ने विराट के साथ तय की खुलम-खुला जंग
अब नाकामी बढ़ी, तो गावस्कर ने कहा है कि कोहली को अपनी खामी को लेकर सचिनतेंदुलकर से विमर्श करना चाहिए. और साथ ही भारतीय कप्तान को सचिन की उस पारी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो सचिन ने फॉर्म हासिल करने के लिए साल 2004 में सिडनी में खेली थी. सनी ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री के दौरान कहा कि कोहली को तुरंत ही सचिन को फोन मिलना चाहिए और पूछना चाहिए कि उन्हें क्या करना चाहिए. विराट को ठीक वही करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी में किया था. विराट को खुद से कहना चाहिए कि मैं कवर ड्राइव नहीं ही खेलूंगा. लीड्स में पहली दिन विराट कोहली शुरुआती कुछ गेंदों पर अच्छे तरीके से छोड़ने के बाद एक बार फिर से दूर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए.
विराट आए 'रटे-रटाए फॉर्मूले' के साथ, तो आर. अश्विन के फैंस हुए मायूस
यह 23 टेस्ट मैचों में सातवां मौका रहा, जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया. अब इंग्लिश सीमर और ऑस्ट्रेलियाई सीमर नॉथन लॉयन दो ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने विराट को टेस्ट क्रिकेट में सात-सात बार आउट किया. इस पारी के सात ही विराट ने जारी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चार पारियों में 69 रन बनाए हैं. कोहली अभी तक एक पचासा भी नहीं जड़ सके हैं. गावस्कर ने कहा कि कोहली का आउट होना मुझे चिंतित कर रहा है क्योंकि वह पांचवें, छठे और सातवें स्टंप पर आउट हो रहे हैं. साल 2014 में भी विराट ऑफ स्टंप के इर्द-गिर्द आउट हो रहे थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.