भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने बुधवार से शुरू होने जा रहे इग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव की सलाह दी है. दासगुप्ता ने कहा कि भारत को इस मैच के लिए इलेवन में साई सुदर्शन की जगह नितीश कुमार रेड्डी और कुलदीप यादव को नंबर-8 पर खिलाना चाहिए. पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि अगर करुण नायर को नबर-3 पर प्रमोट किया जाता है, तो साई सुदर्शन की जगह नितीश कुमार एक बेहतर विकल्प रहेंगे.
उन्होंने स्टार-स्पोर्टस पर कहा, 'आम तौर पर पहले मैच के बाद आप XI में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते लेकिन आपको यह भी सोचना पड़ता है कि यह एक युवा टीम है. यह एक नया कप्तान है, नई टीम है. इसलिए आपको टीम के संयोजन को ही करना होता है.' दासगुप्ता ने कहा, 'नायर ने अपने ज्यादा रन नंबर-4 पर बनाए हैं. साथ ही, उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है. ऐसे में आप करुण नायर को नंबर-3 पर खिलाने पर विचार कर सकते हैं. और यह बात जरूरत पड़ने पर नंबर-6 पर नितीश के लिए दरवाजा खोलती है. फायदा यह होगा कि इस टीम को गेंदबाजी में नितीस से कुछ ओवर और मिलेंगे'
उन्होंने कहा, 'इस स्थिति में मैं साई सुदर्शन से बात करूंगा और कहूंगा कि यह फैसला पिछले टेस्ट में आपके कम स्कोर की वजह से नहीं है. लेकिन यह कई बातों का संयोजन है. इसलिए इस स्थिति में बातचीत बहुत ही अहम हो जाती है. लेकिन आप साई सुदर्शन जैसे शख्स से कुछ ऐसे ही बात करते हैं.'
उन्होंने कहा, 'इस बात को देखते हुए कि बर्मिंघम सामान्य रूप से बैटिंग पिच बनाता है. इसलिए यहां पर कुलदीप यादव को नंबर-8 पर खिलाना भारत के लिए मैच बदलने वाला हो सकता है.' दासगुप्ता बोले, 'बर्मिंघम मैच की ओर आगे बढ़ते हुए मैं यहां कुलदीप यादव को देखना पसंद करूंगा. जब आपके शीर्ष 5 बल्लेबाज फॉर्म में हों, तो आपको नंबर-8 से बल्ले से योगदान को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.'