Eng vs Ind 2nd Test: 'भारतीय प्रबंधन ने इसे सही तरह से नहीं लिया', एबीडि विलियर्स ने बुमराह को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Jasprit Bumrah: बुधवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में बुमराह के खेलने को लेकर पूरी तरह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

अब जबकि टीम इंडिया दूसरा टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही है, तो इससे पहले ही सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर खड़ा हो गया है. और यह सवाल तब तक मजबूती के साथ खड़ा रहेगा, जब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस को लेकर स्थिति साफ नहीं कर दी जाती, या फिर जब तक टॉस के सामने भारतीय XI सामने नहीं आ जाती. बहरहाल, इससे इतर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबीडि विलियर्स ने इस फैसले पर हैरानी जताई है कि भारतीय प्रबंधन ने पांच मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह की भूमिका को तीन टेस्ट मैचों तक ही सीमित कर दिया है. उन्होंने कहा, 'टेस्ट खेल का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट है और भारत अपने बेस्ट बॉलर का अच्छे ढंग से प्रबंध नहीं कर सकता है. Jएबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बुमराह की दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज डेल स्टेन से तुलना करते हुए उनकी पूर्ण उपलब्धता  की जोरदार वकालत की. 

Eng vs Ind 2d Test: बुमराह बर्मिंघम में रेस्ट की राह, तो टीम गिल असल टेस्ट की धार पर

उन्होंने कहा, 'संभवत: वह वर्तमान में तीनों फॉर्मेटों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. मेरी राय में  सीरीज आदर्श रूप से उनके पांच टेस्ट मैचों के लिए तैयार करने के लिए होती. हमने कुछ ऐसा ही डेल स्टेन के साथ किया था. इसके लिए हमने उन्हें बड़े दौरों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए तैयार करने के लिए टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया.' एबी ने सवाल उठाया कि क्या यह निर्णय चिकित्सीय सलाह से प्रभावित था.

Advertisement

पूर्व दिग्गज ने कहा, 'हो सकता है कि सर्जन ने उनसे कहा को कि वह सभी पांचों टेस्ट मैच में नहीं खेल सकते. अगर, मामला ऐसा है, तो आपको इसका सम्मान करना चाहिए. लेकिन अगर बात वर्कलोड मैनेजमेंट की है, तो मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि भारतीय प्रबंधन ने इसे सही तरीके से लिया है.' उन्होंने कहा, 'अगर बुमराह को कोई गंभीर चोट नहीं है, तो उन्हें  सीरीज के सभी मैच खेलने चाहिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal: युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर का किया कत्ल, 2 दिन चादर में लपेटकर बेड पर रखा शव | MP News