Eng vs Ind 1st Test: 'हमने अपने विकल्प...', गिल ने बताया किस आधार पर चुनी जाएगी पहले टेस्ट की फाइनल XI

Eng vs Ind: पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान गिल ने कई अहम पहलुओं पर रोशनी डाली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill press confrence: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल
नयी दिल्ली:

Shubman Gill's press confrecene: करोड़ों भारतीय फैंस कयास लगा रहे हैं, पूर्व दिग्गज शुक्रवार से  हेडिग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट (Eng vs Ind 1st Test) की फाइनल XI को लेकर अपनी-अपनी पसंदीद टीम चुन रहे हैं. बहरहाल, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर इस बाबत अपने पत्ते खोल दिए हैं. इस सवाल के जवाब में  गिल ने कहा, 'हमने अपने विकल्प खुले रके हैं. हमारे एक या दो संयोजन पूरी तरह से तैयार हैं. और एक बार पिच देखने के बाद ही हम इस बाबत निर्णय लेंगे.'

Eng vs Ind 1st Test: पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर मंडरा रहे ये 5 बड़े सवाल, खरी उतरेगी गिल एंड कंपनी

साथ ही गिल ने नंबर-4 पर खेलने की पुष्टि करते हुए टीम इंडिया की कप्तानी को किसी के लिए भी सबसे बड़ा सम्मान बताते हुए कहा, 'विराट भाई के संन्यास  लेने के बाद गौतम भाई और मेरे बीच इस नंबर पर खेलने को लेकर बहुत ही विस्तार से चर्चा हुई थी.' उन्होंने कहा, 'जहां तक भारतीय टीम की कप्तानी की बात है, तो यह वह सबसे बड़ा सम्मान है, जो कोई शख्स पा सकता है. भारत की कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है.'

हाल ही में टेस्ट से संन्यास लेने  वाले रोहित और विराट से जुड़े सवाल पर गिल ने कहा, 'आईपीएल के दौरान उन्होंने दोनों सीनियर खिलाड़ियों से बात की थी और उन्हें दोनों से ही बहुमूल्य सलाह मिली. उन्होंने इंग्लैंड के अपने अनुभव को मुझे से साझा किया और उम्मीद है कि यह यहां मेरे खासा काम आएगा.'

WTC चक्र में टीम इंडिया की एप्रोच (रवैये) के बारे में गिल बोले, 'आपको इसके लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा कि कम किस ब्रांड की क्रिकेट खेलेंगे. और इस सीरीज में मैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहता हूं. मैं इसी की ओर निहार रहा हूं. साथ ही, हम ड्रेसिंग रूम में ऐसा वातावरण  तैयार करना चाहते हैं, जहां खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें. हम युवाओं और उनके प्रदर्शन में नियमितता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं' 


 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR | हम लोग SIR के आईडिया के खिलाफ कभी नहीं थे: Supreme Court के आदेश के बाद बोले Manoj Jha
Topics mentioned in this article