Eng vs Ind 1st Test: गावस्कर हाथों से इशारा करते रहे, लेकिन पंत ने पूरी नहीं की ग्रेट सनी की यह मांग

Rishabh Pant: हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी यह कारनामा करते हुए सुनहरे अक्षरों में अपना नाम लिखवा लिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India tour of England, 2025: मैच के दौरान सनी की पंत से यह मांग चर्चा का विषय बनी रही
नयी दिल्ली:

ऐसा नजारा बमुश्किल ही देखने को मिलता है. और पूर्व में शायद  कभी देखा गया. शायद ही ऐसा हुआ जब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसा दिग्गज क्रिकेटर दर्शकदीर्घा से मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी विशेष से कोई खास मांग करे. अगर गावस्कर जैसी शख्सियत ऐसी मांग करे, तो इसके अपने आप में ही मायने हो जाते हैं, लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट चौथे दिन दूसरी पारी में शतक बनाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गावस्कर की इस मांग को ठुकरा दिया. अब चाहे इसकी वजह शारीरिक रही हो, या फिर उनका मानसिक रूप से तैयार न होना रहा हो, गावस्कर बार-बार इशारा करते रहे, लेकिन पंत ने सनी की इच्छा पूरी नहीं ही की. 

Eng vs Ind 1st Test:  पंत बने वेरी स्पेशल, इंग्लैंड के 27 साल पुराने गौरवमयी रिकॉर्ड पर पानी फेरा

गावस्कर ने की थी पंत से ये मांग!

दरअसल ऋषभ ने जैसे ही स्वीपर कवर की तरफ कट शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया, तो गावस्कर ने दर्शकदीर्घा से हाथों से इशारा करके बार-बार उनसे समरसॉल्ट लगाने को कहा. दरअसल पहली पारी में शतक जड़ने के बाद पंत का समरसॉल्ट सेलीब्रेशन सोशल मीडिया पर तूफान सा वायरल हो गया था. और उनके इस अंदाज ने खासी सुर्खियां बटोरीं. ऐसे में दूसरी पारी में सिर्फ गावस्कर ही नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस भी पंत से एक बार और समरसॉल्ट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन गावस्कर की अपील का पंत पर असर नहीं हुआ. हां, इतना जरूर हुआ कि पंत ने प्रतिक्रिया में गावस्कर को इशारा कर बाद में समरसॉल्ट लगाने को कहा. 

हाल ही में ऐसे दूर की थी पंत की नाराजगी

पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे में मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में पंत बहुत ही गैर जिम्मेदार स्ट्रोक खेल कर आउट हुए, तो कमेंट्री कर रहे सनी गावस्कर के मुंह से स्टुपिड...स्टुपिड..स्टुपिड निकल गया. गावस्कर के मुंह यह निकलना भर था कि पूरे क्रिकेट जगत और मीडिया में अगले कई महीने तक यह चर्चा का विषय बना रहा. खबरें ऐसी भी आईं कि  पंत इस बात से काफी नाराज थे, तो शायद गावस्कर भी इसकी भरपाई और पंत को खुश करने का मौका ढूंढ रहे थे. और जब पंत ने हेडिंग्ले में पहली पारी में शतक पूरा किया, तो गावस्कर ने इस बार तारीफ में पंत के लिए सुपर्ब...सुपर्ब...सुपर्ब कहा. और इसने पंत की नाराजगी पर भी मरहम लगा दिया!
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Meat Ban और Stray Dogs के मुद्दे पर कैसे Rahul Gandhi और Varun Gandhi साथ हैं