Eng vs Ind: बर्मिंघम में ये 12 रहे जीत के हीरो, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

England vs India: बर्मिंघम में भारत के रचे इतिहास में जहां कप्तान गिल सबसे आगे खड़े हैं, तो उनके अलावा कई और खिलाड़ी या वजह रहीं, जिन्होंने मैच के परिणाम पर बड़ा असर डाला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
India tour of England, 2025: कप्तान गिल टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे
नयी दिल्ली:

England vs India: शुभमन गिल ने बेशक बर्मिंघम टेस्ट को ऐतिहासिक बना दिया. मगर टीम इंडिया की जीत में एक नहीं कम-से-कम एक दर्जन हीरो रहे. किसी के योगदान की अहमियत कम कर नहीं आंकी जा सकती. नज़र डालते हैं इन सभी 12 हीरो के अहम योगदान पर-  

1.    बैटर शुभमन गिल ने दिलाई ब्रैडमैन की याद- टीम इंडिया के मौजूदा इंग्लैंड दौरे से पहले किसने सोचा होगा कि शुभमन गिल इंग्लैंड में मेज़बान टीम के छक्के छुड़ा देंगे? सिर्फ दो टेस्ट की चार पारियों में शुभमन ने 146 के औसत से 585 रन बनाए हैं. 150 साल के टेस्ट में पहली बार किसी बैटर ने दोहरा शतक और डेढ़ सौ प्लस का स्कोर (269 और 161 रन) बनाए.
क्रिकेट के इतिहास में गिल के 430 रन ग्राहम गूच (456 रन) के बाद एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन हैं. फ़ैन्स की नज़रें अब एक टेस्ट सीरीज़  सुनील गावस्कर के 1970-71 में विंडीज़ दौरे पर बनाए गए 774 और सर डॉन ब्रैडमैन के 1930 के ऐशेज़ में बनाए गए 974 रनों के रिकॉर्ड पर हैं.

2.    कैप्टन कूल के साथ आक्रामक कप्तान दिखे शुभमन गिल- टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में नंबर 4 की कमान संभाली और दोनों टेस्ट में मिसाल बनकर टीम को मोटिवेट करते रहे. मैच से पहले टीम डिनर कर वो बॉन्डिंग भी बनाते दिखे हैं. गिल भविष्य की चैंपियन टीम तैयार करते दिख रहे हैं.

3.    फुर्तीले फील्डर शुभमन गिल- पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से स्लिप में छूटे कैच के बाद शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में आकाशदीप की गेंद पर स्लिप में बेन डकेट का शानदार कैच लपका और इसका असर पूरी टीम पर पड़ता दिखा.

4.    मो. सिराज का पंजा- जसप्रीत बुमराह की ग़ैरमौजूदगी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों पर लाज़िमी सवाल उठे. लेकिन मो. सिराज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट झटके और मेज़बान टीम दबाव में आ गई. सिर

5.    फ्लॉवर समझे क्या? फायर है बिहार का आकाश दीप- बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया के  587 जैसी बड़ी पारी के बावजूद सवाल खड़े हो रहे थे कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ों में 20 विकेट लेने का माद्दा है भी या नहीं? बिहार में सासाराम के आकाश दीप ने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बेन डकेट और ओलि पॉप के विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. दूसरी पारी में पांचवें दिन भी आकाश दीप फायर बने रहे.

6.    कोच गंभीर, सितांशु कोटक और सपोर्ट स्टाफ – पहले टेस्ट में मज़बूत हालत में होने के बावजूद कोच गंभीर सहित टीम के सपोर्ट स्टाफ ने टीम का मनोबल बनाए रखा और जीत की उम्मीद बंधाए रखी. टीम का मैच में सरल अप्रोच टीम के सपोर्ट स्टाफ की ज़बरदस्त मेहनत का नतीजा है.

7.    वाशिंगटन सुंदर की लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ी- पहले टेस्ट में कमज़ोर टेल यानी निचलेक्रम की बल्लाबज़ी भी हार की एक वजह रही. दूसरे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर के प्लेइंग-XI में चयन को लेकर बेशक सवाल उठे. लेकिन उन्होंने कप्तान गिल के साथ 144 रनों की साझेदारी की. सुंदर ने 103 गेंदों तक पिच पर टिककर 42 बेहद अहम रन बनाए.

8.    सर जडेजा की पार्टनरशिप- सर जडेजा की गेंदबाज़ी को लेकर चाहे जो बातें हों, जडेजा ने कप्तान गिल के साथ 203 रनों की दमदार पार्टनरशिप की जिसकी वजह से मैच में टीम इंडिया की दबदबा बन गया.

9.    यशस्वी की पावरफुल शुरुआत- हालांकि कप्तान गिल ने इंग्लैंड की महफिल लूट ली है. लेकिन दोनों ही टेस्ट मैचों में यशस्वी जायसवाल की पावरफुल शुरुआत और टीम के लिए उनका इंटेंट उनकी पारियों को लाजवाब बनाता है. यशस्वी यशस्वी ना चार पारियों में 101, 4, और 87, 28 रन बनाए.

10.    केएल राहुल टीम का अनसंग हीरो- शुभमन गिल और गेंदबाज़ों की वजह से टेस्ट सीरीज़ का लाइमलाइट बेशक इन्हीं खिलाड़ियों पर हों. लेकिन ग़ौर फरमाइये कि राहल ने लीड्स और बर्मिंघम में 42, 137, 2 और 55 रनों की पारियां खेली हैं. राहुल ने एक शतक और एक अर्द्धशतक के साथ दो टेस्ट मैच में 236 रनों की बेहद उपयोगी पारियां खेली हैं.   

11.    सबसे जुदा हैं ऋषभ पंत- उपकप्तान ऋषभ पंत का अलग खौफ़ रहता है. विपक्षी टीम उन्हें लेकर हमेशा सवालों के दायरे में रहती है. पंत ने लीड्स के दोनों पारियों में शतक तो लगाए ही. बर्मिंघम की दोनों पारियों में 25(42 गेंद) और 58 (65 गेंद) बनाकर टीम का जलवा बरकरार रखा.

12.    बर्मिंघम में फ़ैन्स बने टीम का 12वां खिलाड़ी- बर्मिंघम में भारतीय मूल के नागरिकों की आबादी तकरीबन 65,000 है यानी शहर की आबादी का तकरीबन 4.6%. मगर एबैस्टन स्टेडियम में ज़्यादा से ज़्यादा आकर इन्होंने टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाए रखा है. टीम इंडिया के लिए ये 12वां खिलाड़ी साबित हुए हैं. खासकर मैच के पांचवें दिन लिस्टरशायर से स्टेडियम में 25 पाउंड के टिकट खरीदकर ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय फ़ैंस स्टेडियम आए और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते रहे.

Featured Video Of The Day
BRICS Summit में PM Modi ने Pahalgam Attack की निंदा की, कही ये बात
Topics mentioned in this article