"विराट के 49वें शतक के लिए एलन मस्क ने लाइक बटन बदल दिया", कोहली के रिकॉर्ड पर झूम उठा सोशल मीडिया

India vs South Africa: विराट ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को वह तोहफा दिया, जिसे करोड़ों फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

जाहिर है कि ऐसा जश्न तो मनना ही था. भले ही दिवाली दूर हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) के खिलाफ ईडन गार्डंस में कोहली का 49वां शतक बनने के साथ ही सोशल मीडिया पर पटाखों की तस्वीर से पट गया. और फैंस ने अलग-अलग अंदाज में तस्वीरें और कमेंट पोस्ट कर अपने चहेते खिलाड़ी के सचिन के सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड बराबर करने का जश्न मनाया. आप देखिए कि कैसे-कैसे कमेंट फैंस ने किए. यह देखिए, इस तरह के कमेंटों की सोशल मीडिया पर बाढ सी आई गई

मीम्स भी जमकर बरस रहे हैं. आप विराट टशन का अंदाज देखिए.

वैसे लाइक बटन में कुछ तो बदलाव जरूर हुआ है. हां यह जरूर है कि यह दिवाली के लिए किया गया है या कोहली के लिए, लेकिन इसकी टाइमिंग बढ़िया है

यह तस्वीर करोड़ों भारतीयों की मनोदशा को बताने और समझाने के लिए काफी है. सोचिए जब विराट शतकों का अर्द्धशतक जड़ेंगे, तो क्या होगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji