शिक्षा ही लोगों के जीवन को बदल सकती है : वीवीएस लक्ष्मण

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीवीएस लक्ष्मण के साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
हैदराबाद: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए आज कहा कि यह सिर्फ बच्चों का जीवन ही नहीं बदल सकती बल्कि उन्हें अन्य लोगों का जीवन बदलने में भी सक्षम बना सकती है.

लक्ष्मण ने कहा कि सरकार की कमी ढूंढने की जगह लोगों को आगे आकर सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुविधाओं को सुधारने में मदद करनी चाहिए.

लक्ष्मण ने यहां कहा, मुझे हमेशा लगता है कि शिक्षा ऐसा तोहफा है, जो आप किसी बच्चे को दे सकते हैं. हम कपड़े दे सकते हैं, खाना दे सकते हैं और हम उन्हें काफी तोहफे दे सकते हैं, लेकिन ये सभी अस्थाई होते हैं, लेकिन शिक्षा ऐसी चीज है तो उनका जीवन बदल सकती है, उन्हें आत्मनिर्भर बना सकती है और इसके बाद वे अपने परिवार के सदस्यों का जीवन बदल सकते हैं या अपने मित्रों का या वे जिनके भी संपर्क में आएं उनका.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: जस्टिस वर्मा कैश मामले में उपराष्ट्रपति Dhankhar ने उठाए बड़े सवाल