भारत (India) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एडगर मस्कारेनहास (Edgar Mascarenhas) को आगामी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिये ओडिशा हॉकी टीम (Odisha Indian Team) का कोच नियुक्त किया गया है. भारत के पूर्व गोलकीपर और दो दशक तक एयर इंडिया से खेलने वाले मस्कारेनहास एफआईएच से लेवल - दो के मान्यता प्राप्त कोच हैं.
भारतीय टीम ने उनकी मौजूदगी में 1995 के सैफ खेलों में स्वर्ण पदक और इंदिरा गांधी गोल्ड कप में रजत पदक जीता था. उन्होंने 1996 के ओलंपिक क्वालीफायर में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
PAK vs AUS, 1st Test: रावलपिंडी की पिच पर गिरी आईसीसी की गाज, औसत से कमतर बताया
मस्कारेनहास इससे पहले महाराष्ट्र की सीनियर पुरुष टीम के कोच रह चुके हैं. वह हॉकी इंडिया लीग में दबंग मुंबई टीम के गोलकीपिंग कोच भी थे.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
.