अंपायर ने गेंदबाज से लिए मजे, आउट देने में कराया लंबा इंतजार- Viral Video

Funny Umpiring: क्रिकेट के मैदान (Cricket) पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो आपको हैरान कर जाते हैं. प्राय: देखा गया है कि मैदान पर अंपायर काफी गंभीर रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी और बल्लेबाज बीच मैच में कई दफा मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं लेकिन अंपायर पूरे मैच के दौरान एक ही अवस्था में गंभीर रूप धारण किए रहना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंपायर ने गेंदबाज से लिए मजे, आउट देने में कराया लंबा इंतजार- Viral Video

Funny Umpiring: क्रिकेट के मैदान (Cricket) पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो आपको हैरान कर जाते हैं. प्राय: देखा गया है कि मैदान पर अंपायर काफी गंभीर रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी और बल्लेबाज बीच मैच में कई दफा मस्ती करते हुए नजर आ जाते हैं लेकिन अंपायर पूरे मैच के दौरान एक ही अवस्था में गंभीर रूप धारण किए रहना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर अंपायर भी अपनी तरीके से मस्ती करते देखे जाते हैं.

ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

ऐसे ही एक नजारा  यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (European Cricket Series)  के दौरान देखने को मिला, जिसे देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे. दऱअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज बल्लेबाज को एल्बी डब्लू आउट के लिए अंपायर से अपील करता है. गेंदबाज काफी देर तक अपील करता रहता है तो वहीं अंपायर गेंदबाज की अपील को अनसुनी करता रहता है. काफी देर तक जब गेंदबाज को लगता है कि अंपायर पर उनकी अपील का कोई असर नहीं हो रहा है तो वह बूझे मन से निराश होकर बल्लेबाज की ओर देखने लगता है. 

WTC Final में कप्तानी करते ही कोहली रच देंगे एक और विराट रिकॉ़र्ड, बन जाएंगे इस मामले में नंबर वन

Advertisement

जैसे ही अंपायर को लगता है कि गेंदबाज ने अपील करना बंद कर दिया है वैसे ही वो बल्लेबाज को आउट करार दे देतें हैं. अंपायर आउट का इशारा करते हैं. यहां तक कि बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है. एक समय बल्लेबाज को ऐसा लगा  कि वह आउट नहीं है और क्रीज पर फिर से बैटिंग गार्ड लेने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन अंपायर अचानक से हरकत में आते हैं और बल्लेबाज को आउट दे देते हैं. सोशल मीडिया पर अंपायर के इस अंदाज पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.  इस वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बिली बोडेन (Billy Bowden) एक ऐसे अंपायर(Funny Umpiring) के तौर पर जाने गए जो अपनी फनी इशारे के लिए जाने जाते थे.  बोडेन मैच के दौरान काफी कूल रहते थे और बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डरों के साथ बीच-बीच में मस्ती भी किया करते थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
California Wildfires: आग के तांडव के बीच Los Angeles में पानी की किल्लत! America में अब क्या होगा?
Topics mentioned in this article