IND vs ENG: पटौदी ट्रॉफी का होगा अंत, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ईसीबी करने वाला है बड़ा फैसला

PATAUDI TROPHY TO RETIRE: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को ऐतिहासिक 'पटौदी ट्रॉफी' (Pataudi Trophy) के नाम से जाना जाता है लेकिन अब खबर है कि इंग्लैंड बोर्ड इस सीरीज के नाम को बदल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ECB plans to 'retire' Pataudi Trophy

ECB Set To Retire Pataudi Trophy: जून में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाने वाला है. भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को ऐतिहासिक 'पटौदी ट्रॉफी' (Pataudi Trophy) के नाम से जाना जाता है लेकिन अब खबर है कि इंग्लैंड बोर्ड इस सीरीज के नाम को 'पटौदी ट्रॉफी' से बदल कर दूसरे लीजेंड के नाम पर रखने की योजना बना रहा है. बता दें कि पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में हुआ था.तब से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब इंग्लैंड बोर्ड इस सीरीज के नाम को आधिकारिक रूप से बदलना का फैसला करने वाला है. हालांकि अभी रिपोर्ट में यह बात सामने नहीं आई है कि किस  लीजेंड के नाम पर अब इस सीरीज का नाम रखा जाएगा. 

क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार ट्रॉफी को 'रिटायर' करने के कदम का सटीक कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन अगर दोनों देशों के हालिया दिग्गजों के नाम वाली कोई अन्य के नाम पर सीरीज का नाम रखा जाए  तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. बता दें कि कुछ समय पहले  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली विसडन ट्रॉफी का नाम बदलकर अब रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी  रखा गया है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यदि भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज के ट्रॉफी के नाम को बदला जाता है तो वो दो महान दिग्गज कौन होंगे, जिसपर इस सीरीज का नाम रखा जाएगा. 

पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर खेली जाती है सीरीज

पटौदी ट्रॉफी सीरीज को पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के याद में खेला जाता रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 46 टेस्ट मैच खेले और कुल 2,793 रन बनाए, अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 16 अर्धशतक जमाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Patna Civil Court को Bomb से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Topics mentioned in this article