ईसीबी ने शाकिब के अपने टूर्नामेंटों में बॉलिंग करने पर लगाई रोक, अब इस प्रक्रिया से गुजरना होगा पूर्व बांग्लादेशी कप्तान को

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब का मैदान और इससे बाहर दोनों ही जगह समय खासा खराब चल रहा है. अब उन्हें नई मुसीबत ने घेर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shakib Al Hasan is banned: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब-अल-हसन
लंदन:

पहले से ही खराब वक्त की मार झेल रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) को जोर का झटका लगा है. स्वतंत्र परीक्षण के दौरान बॉलिंग एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स (ECB) ने अपने तत्वावधान में आयोजित होने वाली सबी प्रतियोगिताओं में शाकिब के गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया है. निश्चित रूप से ही इस फैसले का असर आईसीसी पर भी होगा. अब देखने की बात होगी कि इंटरनेशनल मैचों में क्या बांग्लादेश लेफ्टी स्पिनर से वनडे  मैचों में बॉलिंग करवाने का जोखिम मोल लेगी. और अगर शाकिब गेंदबाजी करेंगे, तो अंपायर उनके खिलाफ क्या फैसला लेंगे.टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके 37 वर्षीय खिलाड़ी की सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एकमात्र मैच दौरान मैदानी अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्स द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद इस महीने की शुरुआत में लाफबॉरो विश्वविद्यालय में एक स्वतंत्र परीक्षण से पुष्टि हुई कि उनकी गेंदबाजी अवैध पायी गयी.निलंबन हटाने के लिए उन्हें पुनर्मूल्यांकन से गुजरना होगा. पुनर्मूल्यांकन के लिए शाकिब की कोहनी का विस्तार नियमों द्वारा निर्धारित 15-डिग्री सीमा से कम होना चाहिए.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘निलंबन आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर से लागू किया गया है. इसी तारीख को ईसीबी को लाफबॉरो विश्वविद्यालय से मूल्यांकन के परिणाम प्राप्त हुए थे.' शाकिब ने 71 टेस्ट में 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए हैं. उनके नाम 247 एकदिनी मैचों में 7570 रन और 317 विकेट है. वह बांग्लादेश के लिए 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2551 रन और 149 विकेट लिए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid Namaz Clash: Meerut से Nuh तक ईद के मौके पर आपस में क्यों भिड़ गए नमाजी? | Khabron Ki Khabar