पहली गेंद डालने से पहले सारी घटनाएं फ्लैशबैक में घूम रही थीं, युवा पेसर चेतन सकारिया बोले

सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘यह जज्बाती पल था लेकिन मुझे इससे अच्छा प्रदर्शन करने की काफी प्रेरणा मिली.' बता दें कि सकारिया के पिता का मई में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
युवा सीमर चेतन सकारिया भविष्य के बॉलर के रूप में उभरे हैं
भावनगर:

श्रीलंका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakaryia) ने कहा कि उस मौके पर उनकी पूरी जिंदगी मानो उनकी आखों के सामने घूम गई. तेईस वर्ष के सकारिया ने आईपीएल में प्रभावित करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई. श्रीलंका में दो टी20 और एक वनडे खेलकर उन्होंने तीन विकेट लिए.  उन्होंने कहा,‘जब मैं पहली गेंद डालने की तैयारी कर रहा था तो रन अप लेने से पहले मेरे पास कुछ पल थे. उस क्षण मेरे जीवन में घटी हर घटना फ्लैशबैक में चल रही थी. अच्छी, बुरी, कुर्बानियां , सहयोग, आलोचना. सब कुछ.'

तब सिराज अनगिनत बार फूट-फूटकर रोए, लेकिन कभी भी मैदान पर आधा-अधूरा प्रयास नहीं किया

सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘यह जज्बाती पल था लेकिन मुझे इससे अच्छा प्रदर्शन करने की काफी प्रेरणा मिली.' बता दें कि सकारिया के पिता का मई में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था. आईपीएल नीलामी में रॉयल्स द्वारा एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदे गए सकारिया ने सात मैचों में सात विकेट लिये.

उन्होंने कहा,‘भारत के लिये खेलना सपना सच होने जैसा था. जब मैंने सबसे पहले इसके बारे में सुना तो कई विचार मेरे दिमाग में चल रहे थे. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने खुद को चिकोटी काटी कि क्या यह सही है. मैंने खेलने के बारे में नहीं सोचा था. मेरे लिये तो ड्रेसिंग रूम में रहना ही बहुत बड़ी बात थी.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, यह चयन बना सरप्राइज पैकेज

श्रीलंका दौरे पर भारत के कोच रहे राहुल द्रविड़ से पहली बातचीत के बारे में सकारिया ने कहा, ‘मैं स्तब्ध था और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि यह वही हैं. उन्होंने मुझे मेरे परिवार, अनुभव के बारे में और सौराष्ट्र क्रिकेट के बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि आईपीएल में उन्होंने मेरा प्रदर्शन देखा और उन्हें पसंद आया । मुझे बहुत अच्छा लगा कि उनके जैसा लीजैंड मुझे जानता है.'

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center