टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के रीढ़ विराट कोहली (Virat Kohli) के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. दरअसल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिए तो जूझ ही रहे थे, उनका फ्लॉप प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में भी जारी है. उन्होंने मौजूदा सीजन में आरसीबी (RCB) के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 19.83 की एवरेज से 119 रन बनाए हैं. इस बीच उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 48 रन रहा है. वह जारी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 34वें स्थान पर स्थित हैं.
बीते कल वह लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए बनाए पवेलियन लौट गए. दरअसल लखनऊ के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा लेकर आए. चमीरा ने अपने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज अनुज रावत को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन जानें पर मजबूर किया. इसके पश्चात् मैदान में बल्लेबाजी करने आए कोहली भी आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमाकर पवेलियन चलते बनें.
कोहली को आउट करते ही चमीरा के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है. दरअसल वह आईपीएल में कोहली को पहली ही गेंद पर आउट करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. चमीरा से पहले कोहली को किन गेंदबाजों ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई है, वो निचे निम्न प्रकार है-
कोहली आईपीएल में कब-कब शून्य पर आउट हुए:
साल 2008 - RCB vs MI - आशीष नेहरा - एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
साल 2014 - RCB vs PBKS - संदीप शर्मा - एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
साल 2017 - RCB vs KKR - नाथन कूल्टर नाइल - इडेन गार्डेंस, कोलकाता
साल 2022 - RCB vs LSG - दुष्मंथा चमीरा - डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो लखनऊ ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 96 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं आरसीबी द्वारा मिले 182 रनों के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी. इस तरह आरसीबी के खिलाफ लखनऊ को इस सीजन की अपनी तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe