श्रीलंकाई गेंदबाजों का कहर नहीं झेल पाई न्यूजीलैंड, पहले टी20 मैच में मिली शिकस्त

Sri Lanka Beat New Zealand: श्रीलंकाई टीम ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया

Sri Lanka Beat New Zealand: शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने शनिवार को दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. डुनिथ वेलालेज ने 3-20 जबकि नुवान तुषारा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने क्रमश: 2-14, 2-30 और 2-25 विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेलालेज, थीक्षना और थर्सरा के शानदार प्रयासों से न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले में 31/3 हो गया, जिससे वे अंत तक उबर नहीं पाए. ग्लेन फिलिप्स (13) और माइकल ब्रेसवेल (27) ने संघर्ष किया, लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजी लाइनअप पर लगातार दबाव बनाए रखा और दो विकेट जल्दी गिरने से उनकी बढ़त एक बार फिर रुक गई.

ईश सोढ़ी और फाउलकेस की 39 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नौवें विकेट के लिए न्यूजीलैंड की सर्वोच्च साझेदारी है और इसने सेंटनर और ईश सोढ़ी के बीच 38 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 135 रन के मामूली स्कोर तक पहुंचने में मदद की, जो अंततः अपर्याप्त साबित हुआ, हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कुछ शुरुआती झटके दिए. कुसल मेंडिस शून्य पर आउट हो गए, जिन्हें मिशेल सेंटनर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो मुंबई में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से चूकने के बाद टीम में वापस आए थे.

पथुम निसंका और कुसल परेरा ने स्कोर को 43 रन तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो विकेट चटकाए, लेकिन परेरा ने 17 गेंदों पर 23 रन (2x4, 1x6) बनाए, कामिंडू मेंडिस (23) और कप्तान चरिथ असालंका ने 28 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, इसके अलावा हसरंगा ने 22 रन की पारी खेली, जिससे श्रीलंका ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. वेलालेज ने 19वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर श्रीलंका को 140/6 पर पहुंचाया और चार विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

नाबाद 27 रन बनाने वाले जकारी फाउलकेस ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में यह श्रीलंका को सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने से रोकने के लिए काफी नहीं था.

Advertisement

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड 19/3 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट (माइकल ब्रेसवेल 27, जकारी फाउलकेस 27 नाबाद; डुनिथ वेलालेज 3-20, वानिंदु हसरंगा 2-20, नुवान तुषारा 2-14) श्रीलंका 19 ओवर में 140/6 (चरिथ असालंका 35 नाबाद; जकारी फाउलकेस 3-20)

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: शाहीन अफरीदी को दर्द में देख दुश्मनी भूल गए बाबर आजम, 'बॉबी' समय पर नहीं पहुंचते तो हो जाती अनहोनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Punjab में पाकिस्तान की साजिश नाकाम हुई, Indian Army में बम को किया Defuse
Topics mentioned in this article