Dunith Wellalage: एशिया कप में ये कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने डुनिथ वेल्लालागे, क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Dunith Wellalage Record in Asia Cup: श्रीलंका के लिए डुनिथ वेल्लालागे का हरफनमौला खेल काफी साबित नहीं हुआ. मैन ऑफ द मैच वेलालगे ने पांच विकेट चटकाने के बाद नाबद 42 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Dunith Wellalage Record in Asia Cup 2023

Dunith Wellalage Five Wicket Hall vs India: भारत ने एशिया कप में श्रीलंका (IND vs SL) को मंगलवार को यहां 41 रन से हराकर सुपर फोर चरण में लगातार दूसरी जीत के साथ फाइनल का टिकट कटा लिया. कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट चटकाये। जसप्रीत बुमराह ने दो तो वही मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दी. इसके साथ ही एकदिवसीय में श्रीलंका को लगातार 13 जीत के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा.

स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage First Time Five Wicket Hall) ने 10 ओवर में 40 रन देते हुए करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाये. डुनिथ वेल्लालागे ने अपने शुरुआती तीन ओवर में गिल, विराट कोहली (तीन रन) और रोहित को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल (39) और इशान किशन (33) ने चौथे विकेट के लिए 89 गेंद में 63 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन वेलालगे ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

श्रीलंका के लिए डुनिथ वेल्लालागे का हरफनमौला खेल काफी साबित नहीं हुआ. मैन ऑफ द मैच वेलालगे ने पांच विकेट चटकाने के बाद नाबद 42 रन की पारी खेली.

Advertisement

श्रीलंका के लिए एक वनडे में पांच विकेट और 40 से अधिक रन
सनथ जयसूर्या बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन         1997 - 5/58 और 44(28) 
दासुन शनाका बनाम आईआरई, डबलिन (मलाहाइड)  2016 - 5/43 और 42(19) 
डुनिथ वेल्लालागे​
​​​​​​ बनाम आईएनडी, कोलंबो आरपीएस     2023  - 5/40 और 42*(46) 
थिलन तुषारा बनाम आईएनडी, कोलंबो आरपीएस       2008  - 5/47 और 40(29)

Advertisement


*एशिया कप (वनडे) में डुनिथ वेल्लालागे यह डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.

पांच विकेट लेने वाले डुनिथ वेल्लालागे ने कहा-

सबसे पहले मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं. उनके पास बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम गेम हार गए लेकिन, हमारे पास एक और गेम है और हम अच्छी लड़ाई लड़ना चाहते हैं. कुलदीप एक महान गेंदबाज हैं, मैंने अपना सामान्य खेल सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने की कोशिश की.' मैं अपनी टीम के साथियों और अपने कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं - उन्होंने मुझे बहुत सहयोग दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के जंगलों में SOG कैसे कर रही है संदिग्धों की तलाश? NDTV पर देखें LIVE ऑपरेशन|Pahalgam