Duleep Trophy: ऋषभ पंत की हुई अनदेखी, तो आकाश चोपड़ा ने उठाया यह बड़ा सवाल

Duleep Trophy: हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी के लिए चार भारतीय टीम का ऐलान किया गया. और यहां कई बातों की अनदेखी साफ दिख रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: पंत को लेकर आकाश चोपड़ा ने कई प्वाइंट सामने रखे हैं
नई दिल्ली:

अगले महीने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. हो सकता है कि बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले अजित अगर एंड कंपनी दलीप ट्रॉफी के कुछ मैच खेले जाने का इंतजार करे. जाहिर है कि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद दीर्घकालिक क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में सेलेक्टरों यह यह जानना तो हक बनता ही है कि किसके बल्ले पर जंग लगा है या कम से कम किसकी फिटनेस कैसी है. कुछ दिन पहले ही दलीप ट्रॉफी में खेलने वाली चारों भारतीय टीम का ऐलान किया गया, लेकिन यह चयन कुछ बड़े सवाल जरूर छोड़ गया है. और एक ऐसा ही बड़ा सवाल उठाया है पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने. और यह सवाल है ऋषभ पंत की अनदेखी पर.

यह भी पढ़ें:

Duleep Trophy: ये 2 स्टार बीसीसीआई की "टेस्ट पॉलिसी" से हुए बाहर, चार दलीप ट्रॉफी टीमों में से एक में भी नहीं मिली जगह

इससे पहले आप कन्फ्यूज हों, तो बता दें कि ऋषभ पंत को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली "बी" टीम में रखा गया है. उनके टूर्नामेंट में न खेलने को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन आकाश चोपड़ा ने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि ऐसा क्या हो गया कि जो ऋषभ पंत टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदार थे, उन्हें अब दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित एक भी टीम की कप्तानी नहीं सौंपी गई.

Advertisement

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि ऋषभ कप्तान नहीं है. वह अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलेंगे. पूर्व ओपनर ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और कोई किसी की भी कप्तानी में खेल सकता है, लेकिन क्या अब ऋषभ पंत भारत की कप्तानी के भी दावेदार नहीं हैं. मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं. वह इकलौते ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़े हैं. उन्होंने खास जीतें भारत को दिलाई हैं और प्रदर्शन में निरंतरता रही है, लेकिन हैरानी की बात है कि गिल कप्तान हैं, अय्यर कप्तान हैं. यहां तक कि अभिमन्यु ईश्वरन भी कप्तान हैं, लेकिन ऋषभ पंत कप्तान नहीं हैं.  उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं पंत की कप्तानी को लेकर गंभीर की राय भी जानना पसंद करूंगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal में BJP राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किस आधार पर कर रही है? | Khabron Ki Khabar