Duleep Trophy 2024: इन 4 पेसरों ने दिया सेलेक्टरों को स्वीट पेन, बांग्लादेश के खिलाफ चारों में से कौन एक मारेगा बाजी

Duleep Trophy: अब जबकि दिग्गज वापसी कर रहे हैं, तो चल रहे दलीप ट्रॉफी मैचों में करीब पांच पेसरों के बीच एक जगह के लिए कड़ा मुकाबला हो चला है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Ban: एक जगह के लिए हर्षित राणा और नवदीप सैनी के बीच कड़ा मुकाबला है, लेकिन दो-तीन पेसर और कड़ी चुनौती दे रहे हैं.
नई दिल्ली:

अगले कुछ दिनों के भीतर ही बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन होगा. और इसके लिए हर खिलाड़ी खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट के जरिए सेलेक्टरों को मैसेज देना चाहता है कि वह इस अहम सीरीज के लिए तैयार है. निश्चित रूप से हर स्थान के लिए कड़ा मुकाबला है. यही वजह है कि इस टूर्नामेंट में तमाम खिलाड़ी अपने-अपने डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब दिख रहे हैं. जहां अक्षर पटेल ने पहले दिन बल्ले से दम दिखाया, तो युवा मुशीर खान (Musheer Khan) ने खासा प्रभावित किया. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला बल्लेबाजों से ज्यादा पेसरों के बीच ज्यादा कड़ा हो चला है. मैच के तीसरे दिन कुछ और पेसरों ने जलवा बिखेरा. ऐसे में अब देखने की बात होगी कि जब जगह सिर्फ एक ही खाली है, तो चार या पांच में से कौन बाजी मारेगा.

दिग्गजों की हो रही  वापसी

वैसे अब विराट और रोहित सहित जब टीम के तमाम सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, तो जाहिर है कि बल्लेबाजी में स्पेस कम है, तो यही बात पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी लागू होती है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वापसी कर रहे हैं, सिराज का भी चुना जाना तय है, तो ऐसे में चौथे पेसर के लिए चार पेसर आपस में भिड़ गए हैं, तो पांचवां भी इनका पीछा कर रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि किस भाग्यशाली को टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.

अब इन चारों के बीच है मुकाबला

अनंतपुर में भारत C और D टीम में खेले जा रहे मुकाबले से समय के साथ उभर रहे हर्षित राणा ने चार विकेट चटकार बांग्लादेश के खिलाफ चयन का दावा ठोका, तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ए के आकाश दीप ने पहली पार में चार, तो दूसर पारी में दो विकेट चटकाकर खुद को होड़ में शामिल कर लिया. वहीं, इनके अलावा भारत "बी' के लिए खेल रहे और तीन-तीन विकेट चटकाने वाले नवदीप सैनी और मुकेश कुमार भी रेस में आ गए हैं, तो आवेश खान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सेलेक्टरों को स्वीट पेन दिया हुआ है. अब देखने की बात होगी कि दिग्गजों की वापसी के बीच किसे बुमराह एंड कंपनी का हिस्सा बनने का मौका मिलता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly के पहले सत्र में Article 370 को लेकर हुआ जोरदार हंगामा | NDTV India