IND vs ENG: डॉन ब्रैडमैन vs हैरी ब्रूक, 44 टेस्ट पारियों के बाद किसमें कितना है दम!

Don Bradman vs Harry Brook record in test: हैरी ब्रूक 44 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 सूची में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर महान डॉन ब्रैडमैन हैं. ब्रैडमैन ने 44 टेस्ट पारियं में 3,887  रन बनाए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Don Bradman vs Harry Brook: ब्रूक ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 158 रन की पारी खेली
  • ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर में 44 पारियों में 2,596 रन बनाए हैं
  • ब्रूक टॉप 5 बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं, ब्रैडमैन पहले नंबर पर
  • डॉन ब्रैडमैन ने 44 पारियों में 3,887 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Don Bradman vs Harry Brook : हैरी ब्रूक को विश्व क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. ब्रूक ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 158 रन की पारी खेली और टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया. ब्रूक ने इसक अलावा अपने टेस्ट करियर के 44 पारियों के बाद ब्रूक ने 2,596 रन बनाए हैं, हैरी ब्रूक 44 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 सूची में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर महान डॉन ब्रैडमैन हैं. ब्रैडमैन ने 44 टेस्ट पारियं में 3,887  रन बनाए थे. 

वहीं, दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स हैं जिनके नाम 44 पारी के बाद 2,708 रन दर्ज हैं, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ हैं जिन्होंने 44 टेस्ट पारियों के बाद 2,687 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. माइकल हसी ने अपने टेस्ट करियर के 44 पारियों के बाद 2,502 रन बनाने का कमाल किया था. 

44 पारी के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन (Most Test runs after 44 Innings)

3,887 रन - डॉन ब्रैडमैन
2,708 रन - एवर्टन वीक्स
2,687 रन - हर्बर्ट सटक्लिफ
2,502 रन - माइकल हसी
2,596 रन - हैरी ब्रूक

Advertisement

डॉन ब्रैडमैन vs हैरी ब्रूक

वहीं, महान डॉन ब्रैडमैन  और हैरी ब्रूक की तुलना 44 टेस्ट पारियों के बाद की जाए तो ब्रैडमैन के नाम ब्रूक से ज्यादा रन हैं. महान ब्रैडमैन ने 44 टेस्ट पारियों के बाद 3,887  रन बनाए थे. वहीं, ब्रूक ने 2,596 रन अबतक बनाए हैं. 

Advertisement

मैच जीतने वाले योगदान - ब्रूक ने मैच विजेता बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं, जो ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ियों की मानसिकता को दर्शाता है.  भारत  के खिलाफ 158 रनों की महत्वपूर्ण पारी सहित उनके हालिया प्रदर्शन ने इंग्लैंड के लिए एक अहम बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karol Bagh Vishal Mega Market Fire: लिफ्ट में नहीं, लापरवाही से हुई मौत? मृतक के भाई ने खोले राज़