Mushtaq Ali Trophy: घरेलू क्रिकेटर आईपीएल नीलामी से पहले जलवा बिखेरने को तैयार, बैन खिलाड़ी भी...

Syed Mushtaq Ali Trophy: टूर्नामेंट शुरू होने के बाद हालांकि फोकस क्रिकेट पर होगा. सभी की नजरें रितुराज गायकवाड़, प्रियम गर्ग, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, सरफराज खान और एम सिद्धार्थ जैसे युवा खिलाड़ियों पर लगी होंगी. पिछले साल आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण बाहर हुए ईशांत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई:

कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए व्यवधान के बीच भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरूआत रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Musthtaq Ali trophy) के साथ होगा जिसमें आईपीएल नीलामी से पहले युवाओं को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा. इस बार टूर्नामेंट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), सुरेश रैना (Suresh Raina) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे सितारे भी भाग ले रहे हैं.  इसके जरिये नयी चयन समिति को टी20 विश्व कप के लिये खिलाड़ियों का व्यापक पूल तैयार करने में भी मदद मिलेगी. टी20 विश्व कप (T20 World Cup) इस साल के आखिर में भारत में होना है. पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना महामारी के कारण भारत में कोई क्रिकेट नहीं हुआ है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बायो बबल तैयार करके छह अलग अलग स्थानों पर यह टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है. साथ ही,  2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (Sreesanth) भी वापसी करेंगे. श्रीसंत इस टी20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy) में केरल के लिये खेलेंगे. टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक चलेगा. 

इसमें टीमों को छह समूहों (पांच एलीट और एक प्लेट) में बांटा गया है. मुकाबले मुंबई, वडोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेले जायेंगे. नॉकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे. टूर्नामेंट को हालांकि शुरूआत से पहले ही विवादों ने घेर लिया जब कई खिलाड़ियों ने दक्षिण मुंबई के आलीशान होटल में खराब खाना मिलने की शिकायत की. इसके बाद प्लेट ग्रुप की तीन टीमें चेन्नई के जिस होटल में ठहरी थी, वहां का एक स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकला, 

Advertisement

टूर्नामेंट शुरू होने के बाद हालांकि फोकस क्रिकेट पर होगा. सभी की नजरें रितुराज गायकवाड़, प्रियम गर्ग, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, सरफराज खान और एम सिद्धार्थ जैसे युवा खिलाड़ियों पर लगी होंगी. पिछले साल आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण बाहर हुए ईशांत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जो अपना फॉर्म और फिटनेस साबित करना चाहेंगे. वह चोट के कारण आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए.

Advertisement

निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेलने वाले सुरेश रैना भी उत्तर प्रदेश टीम में है. सूर्यकुमार यादव के लिये भी यह टूर्नामेंट अहम है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया था. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी मुंबई की सीनियर टीम के साथ पहली बार खेलेंगे. एक मैच भी खेलने पर वह आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनने के योग्य हो जाएंगे. ग्रुप में टीमों की स्थिति इस प्रकार है :-

Advertisement

एलीट ग्रुप ए : जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे , त्रिपुरा (स्थान : बेंगलुरू), एलीट ग्रुप बी : ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम , हैदराबाद (स्थान : कोलकाता), एलीट ग्रुप सी : गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, उत्तराखंड (स्थान : वडोदरा),  एलीट ग्रुप डी : सेना, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश , गोवा (स्थान : इंदौर), एलीट ग्रुप ई : हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, केरल, पुडुच्चेरी (स्थान : मुंबई), प्लेटसमूह : चंडीगढ, मेघालय, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम , अरूणाचल प्रदेश (स्थान : चेन्नई) 
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Bharatpol Portal: भगोड़ों की अब खैर नहीं! आ गया है भारतपोल, जानिए कैसे करेगा काम?