क्या विराट कोहली को फैब 4 का हिस्सा मानते हैं ट्रेविस हेड? ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर ने बताया

Travis Head on Virat Kohli: हेड ने माना है कि विराट कोहली अभी भी विश्व क्रिकेट में फैब 4 का हिस्सा हैं. बता दें कि हेड और कोहली हाल के सालों में कई बार एक-दूसरे के खिलाफ़ खेल चुके हैं,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या विराट कोहली को फैब 4 का हिस्सा मानते हैं ट्रेविस हेड? ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर ने बताया
Travis Head react on Virat Kohli

Travis Head on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विराट कोहली (Travis Head react on Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रेविस हेड ने विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर ने कोहली की बेहतरीन फिटनेस के बारे में भी बात की, जो उन्हें इतने उच्च स्तर पर पहुंचाता है. इसके साथ-साथ हेड ने माना है कि विराट कोहली अभी भी विश्व क्रिकेट में फैब 4 का हिस्सा हैं. बता दें कि हेड और कोहली हाल के सालों में कई बार एक-दूसरे के खिलाफ़ खेल चुके हैं, जिसमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भी शामिल है. दोनों मौकों पर हेड और ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रही है. 

न्यूज़18 क्रिकेटनेक्स्ट के साथ विशेष बातचीत में ट्रेविस हेड ने विराट कोहली को फैब-फ़ोर (Fab 4 Stats (2025) – Kohli, Smith, Root and Williamson) का हिस्सा मानते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि कोहली अब पूरी तरह से बदल गए हैं. वो पहले से और भी ज्यादा फिट हो गए हैं. मैदान पर जो वो जोश लाते हैं. उससे उन्हें और भी सफलता मिलती है". 

वहीं, टेविस हेड के करियर की बात की जाए तो इस दिग्गज बैटर ने अबतक 56 टेस्ट में 5472 रन बनाए हैं जिसमें 18 अर्धसतक और 9 शतक दर्ज है, वहीं, वनडे में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 73 मैच खेलकर 2638 रन बनाने में सफलता हासिल की है. हेड ने वनडे में 17 अर्धशतक और 6 शतक लगाने का कमाल किया है. T20 में हेड ने 38 मैच खेकर 1093 रन बनाने का कमाल किया है.

आईपीएल में हेड ने अबतक 30 मैच खेलकर 920 रन बनाए हैं. आईपीएल में ट्रेविस हेड के नाम 6 अर्धशतक और एक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल में ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं. इस सीजन आईपीएल में हेड ने अबतक 5 मैच खेलकर 148 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में हेड ने एक अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. 

Featured Video Of The Day
Nepal Army Chief Last Warning to Gen-Z Protestor: General Ashok Raj Sigdel की चेतावनी Breaking News
Topics mentioned in this article