"पंत के लिए जीतो WTC Final", बड़ा लक्ष्य मिला, तो सोशल मीडिया को याद आए ऋषभ

WTC Final टेस्ट के चौैथे दिन ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 444 रनों का लक्ष्य तय करने के बाद ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
WTC Final के दौरान फैंस Rishabh Pant को खासा याद कर रहे हैं
नई दिल्ली:

हालिया समय में चाहे ये टीम इंडिया के मैच रहे हों, या फिर आईपीएल, चोट से उबरने में जी-जान से जुटे ऋषभ पंत (Rishbh Pant) की कमी टीम के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस को बहुत ही ज्यााद खली है. और इसकी वजह पंत की मैच विनिंग एबेलिटी है, जिसका प्रदर्शन इस लेफ्टी बल्लेबाज ने गाहे-बेगाहे किया है. और पंत को कमी को WTC Fianl के दौरान तब भी साफ तौर पर महसूस किया गया, जब भारतीय टीम पहली पारी में संघर्ष करते दिखायी पड़ी. बहरहार, जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी खत्म हुयी और उसने भारत के सामने 444 का लक्ष्य रखा, तो मैदान पर फैंस ने टीम इंडिया से पंत के लिए मैच जीतने की गुहार लगायी.

SPECIAL STORY:

"बतौर कोच राहुल द्रविड़ जीरो", पाक पूर्व बल्लेबाज ने खराब फैसलों के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा

फैंस मैच की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं

मीम बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है

Advertisement

पंत की उपस्थिति ही काफी थी

मिस यू पंत !

--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress को BJP के सामने खड़े होने के लिये क्या करना चाहिए, जानिये नीरजा चौधरी से | Gujarat Politics
Topics mentioned in this article