आखिरकार दिनेश कार्तिक ने हासिल की धोनी पर बादशाहत, माही के महारिकॉर्ड को तोड़कर मचाई खलबली

Dinesh Karthik record in T20: अब 21 साल के बाद कार्तिक ने धोनी के ऊपर अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. कार्तिक ने धोनी के एक खास रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट में धमाका कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most T20 Runs By Indian:

Dinesh Karthik record: एम एस धोनी (MS Dhoni vs Dinesh Karthik in T20) जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले, तब तक दिनेश कार्तिक अपनी बादशाहत विश्व क्रिकेट में नहीं बना सके, लेकिन अब 21 साल के बाद कार्तिक ने धोनी के ऊपर अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. अब टी-20 क्रिकेट में कार्तिक, धोनी से आगे निकल गए हैं. बता दें कि वर्तमान में दिनेश कार्तिक ((Dinesh Karthik in SA20) एसए टी-20 2025 लीग में  खेल रहे हैं. कार्तिक साउथ अफ्रीका की इस लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं.  इस लीग में कार्तिक पार्ल रॉयल्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं. बता दें कि इस लीग में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में कार्तिक ने 15 गेंदों में 21 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कार्तिक ने दो छक्के लगाने में सफल रहे थे. अपनी छोटी सी पारी के दौरान कार्तिक ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दिनेश कार्तिक टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में धोनी से आगे निकल गए हैं. धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में 391  मैच में 7432 रन दर्ज हैं.

 वहीं, कार्तिक के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 409 मैच में 7451 रन दर्ज हो गए हैं. माही ने अबतक टी-20 क्रिकेट में 391 मैच की 342 पारियों में कुल  7432 रन बनाने में सफल रहे हैं. अब इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल, कार्तिक से आगे हैं. 

बता दें कि धोनी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस आईपीएल सीजन में धोनी बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. वहीं, अब कार्तिक बतौर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. दिनेश कार्तिक आईपीएल में आरसीबी टीम के साथ  बल्लेबाजी कोच और मेंटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

वहीं,  पार्ल रॉयल्स और डरबन सुपर जायंटंस के बीच मैच में पार्ल रॉयल्स की टीम डरबन सुपर जायंटंस को 6 विकेट से हराने में सफल हो गई है. इस मैच में सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 143 रन बनाए जिसके बाद पार्ल रॉयल्स ने 1 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर Owaisi ने Pakistan पर फिर बोला हमला, कहा- ये दहशतगर्द हमला..