रिकॉर्ड की बात: भारत का वह क्रिकेटर जो 12 कप्तानों की अगुवाई में दिखा चुका है दम

Dinesh Karthik Played Under 12 Different Captains: दिनेश कार्तिक 12 कप्तानों की अगुवाई में शिरकत कर चुके हैं. इसमें दिलचस्प बात ये है कि इन 12 कप्तानों में 11 भारतीय होने के साथ-साथ एक पाकिस्तानी कप्तान भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik Played Under 12 Different Captains: क्रिकेट एक ऐसा खेल है. जिसे लगभग पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. क्रिकेट प्रेमी आए दिन अपने चहेते खिलाड़ियों से जुड़ी हर बातों को जानना चाहता है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट को जरुर अलविदा कह दिया है. मगर आज भी उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी दिलचस्प बातों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अगर आप भी 39 वर्षीय 'DK' के दीवाने हैं, तो हम उनसे जुड़ी एक दिलचस्प स्टोरी लेकर आपके सामने आए हैं. 

दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड 

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिनेश कार्तिक दुनिया भर के 12 कप्तानों की अगुवाई में शिरकत कर चुके हैं. इसमें भी दिलचस्प बात तो ये है कि इन 12 कप्तानों में 11 भारतीय होने के साथ-साथ एक पाकिस्तानी कप्तान भी शामिल है.

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में कार्तिक ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू 

कार्तिक ने पांच सितंबर साल 2004 में पहली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. उसके बाद वह वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में जलवा बिखरने में कामयाब रहे. 

Advertisement

इस विदेशी कप्तान की अगुवाई में भी जलवा बिखेर चुके हैं कार्तिक 

भारतीय कप्तानों के अलावा दिनेश कार्तिक पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की अगुवाई में भी जलवा बिखेर चुके हैं. किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि शाहिद अफरीदी कौन हैं. खेल जगत में उनका नाम एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ उम्दा ऑलराउंडर के रूप में विख्यात है. कार्तिक ने अफरीदी की अगुवाई में आईसीसी इलेवन की तरफ से शिरकत किया था.

Advertisement

दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें दिनेश कार्तिक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह देश के लिए कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 42 पारियों में 25.00 की औसत से 1025, वनडे की 79 पारियों में 30.20 की औसत से 1752 और टी20 की 48 पारियों में 26.38 की औसत से 686 रन निकले. 

Advertisement

कार्तिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और सात अर्धशतक, वनडे में नौ अर्धशतक और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह ही पढ़ें- IPL 2025 में कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान? दिनेश कार्तिक ने जिसपर लगाया मुहर, वह केएल राहुल नहीं

Featured Video Of The Day
Gold Rates: लगातार बढ़ती सोने की कीमतें, क्या ये गोल्ड बेचकर मुनाफा कमाने का सही समय ?
Topics mentioned in this article