6, 6, 6, दिनेश कार्तिक के विस्फोटक से धुआं-धुआं हुआ स्टेडियम, छक्के-चौकों की कर दी बौछार, VIDEO

Dinesh Karthik Hit 3 Sixes In A Row: जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ दिनेश का प्रचंड रूप देखने को मिला है. उन्होंने एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिनेश कार्तिक ने लगातार 3 छक्के लगाए

Dinesh Karthik Hit 3 Sixes In A Row: इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से जरुर भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है. मगर दुनिया के अन्य लीगो में उनका जलवा अब भी जारी है. मौजूदा समय में वह SA20 लीग में शिरकत कर रहे हैं. जहां वह पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट का एक मुकाबला आज (30 जनवरी 2025) पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. जहां उन्होंने विहान लुब्बे के एक ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. 

13वें ओवर में दिखा कार्तिक का जलवा 

कार्तिक का विस्फोटक अंदाज पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 13वां डालने आए विहान लुब्बे की दूसरी गेंद पर उन्होंने पहले डीप मिड विकेट के ऊपर से गेंद को स्टैंड का रास्ता दिखाया. उसके बाद तीसरी गेंद पर भी उन्होंने जोरदार तरीके से प्रहार किया. इस बार वह डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

वह यहीं नहीं रुके. चौथी गेंद को उन्होंने स्लॉग स्वीप करते हुए उसी दिशा में एक और जोरदार छक्का लगाया. इसके साथ ही लुब्बे के इस ओवर में वह लगातर तीन छक्के लगाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे कार्तिक 

पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार फ्लॉप साबित रहे कार्तिक का बल्ला आज मैदान में खूब चला है. वह अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 135.90 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. कार्तिक के इस उम्दा पारी के बदौलत पार्ल की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने में कामयाब हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- इस पूर्व महिला क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के इस चश्मदीद ने बताई खौफनाक सच्चाई, जानें हमलावर के बारे में क्या कहा
Topics mentioned in this article