Dinesh Karthik Big Statement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला इनदिनों जमकर चल रहा है. बेहतरीन प्रदर्शन के बीच न चाहते हुए भी वह इस चर्चा में शामिल हो गए हैं कि टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज कौन है. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में एलिस्टर कुक को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने का कारनामा अपने नाम दर्ज किया है.
श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में रूट एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. इस टेस्ट मुकाबले में वह अपना उम्दा खेल दिखाते हुए दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए थे. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके शतकों की संख्या भी 34 पर पहुंच गई. रूट 'फैब 4' में शामिल अपने समकालीन खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली से आगे हैं.
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का विचार कुछ और ही है. कार्तिक का मानना है रूट एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन जब उनसे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का नाम पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली का चुनाव किया.
कार्तिक ने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ''आंकड़े बताते हैं कि वह जो रूट हैं, लेकिन मेरी आत्मा यह तथ्य कहती है कि वह (कोहली) ऐसा व्यक्ति है जिसे मैंने करीब एक दशक के अधिक समय से देखा है. वह बड़े मौकों और सीरीज में खेलना पसंद करता है. अगर कोई उससे सवाल पूछता है तो वह आपके पास इतनी मजबूती से आएगा कि आप सोचेंगे 'वाह, मैंने यह सवाल क्यों पूछा'.
यही नहीं कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर उन्हें जीवन भर बल्लेबाजी के लिए किसी एक खिलाड़ी को चुनना पड़े तो वह अपने पूर्व साथी बल्लेबाज का चुनाव करेंगे.
कार्तिक ने कहा, ''अगर मुझसे पूछा जाए कि मेरी जान की बाजी कौन लगाएगा तो मैं कोहली का चुनाव करूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.''
बता दें टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अबतक कुल 113 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 191 पारियों में 49.1 की औसत से 8848 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 29 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है. वहीं रूट ने 145 टेस्ट मैचों में 50.93 की शानदार औसत से 12377 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Travis Head: इतिहास रचने से चूक गए ट्रेविस हेड, फिर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हुए अमर