IPL 2025 में कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान? दिनेश कार्तिक ने जिसपर लगाया मुहर, वह केएल राहुल नहीं

Dinesh Karthik Reveals Delhi Capitals New Captain: दिनेश कार्तिक ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेगा. वह नाम केएल राहुल का नहीं, बल्कि भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik Reveals Delhi Capitals New Captain: आईपीएल 2025 के आगाज में अब गिनती के कुछ माह शेष रहे गए हैं. 18वें सीजन के आगाज से पूर्व सभी टीमें अपनी रणनीतियों पर काम कर रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अपने पहले खिताब के लिए जी जान से जुटी हुई है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अबतक यह क्लियर नहीं किया है कि आगामी सीजन में उनकी टीम की अगुवाई कौन करेगा. कई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए अपने सुझाव दे चुके हैं. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कि आईपीएल 2025 में दिल्ली की अगुवाई केएल राहुल नहीं बल्कि अक्षर पटेल करते हुए नजर आ सकते हैं. 

39 वर्षीय कार्तिक ने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान पहले अक्षर पटेल को बधाई दी, जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. उन्होंने कहा, 'अक्षर पटेल को (टी20 में भारत की उप-कप्तानी के लिए) बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उनके लिए यह काफी अच्छा अवसर है. वह दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान बनने जा रहे हैं. इसलिए उनके पास नेतृत्व करने और रास्ता दिखाने का अच्छा अवसर है. वह गुजरात के लिए भी ऐसा कर रहे हैं.इसलिए उन्हें शुभकामनाएं.'

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल बने उप-कप्तान 

बता दें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है. जहां ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टी20 प्रारूप का उप-कप्तान बनाया गया है. पटेल ने ब्लू टीम के लिए अबतक कुल 66 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 40 पारियों में 19.92 की औसत से 498 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 64 पारियों में 22.64 की औसत से 65 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

अक्षर पटेल का आईपीएल करियर 

वहीं बात करें अक्षर पटेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने लीग में अबतक कुल 150 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 113 पारियों में 21.47 की औसत से 1653 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 148 पारियों में 30.55 की औसत से 123 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अगर कोई फाइटर...', इयान बिशप ने बताया कौन है वर्ल्ड क्रिकेट का 'फाइटर' क्रिकेटर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से 26 सैलानियों की मौत हुई
Topics mentioned in this article