मोहम्मद सिराज और Naveen के बीच ऐसा क्या हुआ जिसने Kohli-Gambhir को भड़का दिया? सामने आ रही यह वजह

Mohammad Siraj, Naveen ul Haq: लखनऊ और आरसीबी के बीच मैच के दौरान एक ओर जहां  विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिली तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक और कोहली के बीच भी 'तू-तू मैं-मैं' देखने को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्या सिराज ने भड़काया नवीन को..फैन्स बना रहे अलग-अलग थ्योंरी

Mohammad Siraj, Naveen ul Haq: लखनऊ और आरसीबी के बीच मैच के दौरान एक ओर जहां  विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिली तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक और कोहली के बीच भी 'तू-तू मैं-मैं' देखने को मिला था. इसके अलावा एक और घटना उस समय देखने को मिली थी, जब  सिराज ने नवीन उल हक (Mohammad Siraj, Naveen ul Haq) को उकसाने की कोशिश की थी. दरअसल, लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय क्रीज पर नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे. 

हुआ ये कि 17वें ओवर में सिराज की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी 8 रन ओवर में चले गए थे. जिससे सिराज खुद से थोड़े नाराज थे. ऐसे में जब उनकी आखिरी गेंद पर नवीन रन नहीं बना पाए और गेंद पैड पर जाकर लगी, ऐसे में गेंद को सिराज ने पकड़ा और जानबूझकर स्टंप पर मार दिया और एक टक से बल्लेबाज नवीन को देखने लगे. सिराज ने नवीन उल हक को उकसाने की कोशिश की, सिराज के इस जेस्चर को देखकर नवीन ने भी पलटकर इसका जवाब दिया. हालांकि दोनों के बीच ज्यादा सहासुनी नहीं हुई लेकिन सिराज के इस व्यवहार को लेकर फैन्स बात करने लगे. 

लोगों का मानना है कि सिराज ने नवीन को उकसाने की कोशिश की थी, जिसके बाद मामला बाद में भड़क गया. बता दें कि जैसे ही मैच खत्म हुआ तो खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. ऐसे में जब कोहली और नवीन का एक बार फिर आमना-सामना हुआ तो दोनों के बीच फिर से कुछ बातचीत हुई, इसके बाद काइम मेयर्स ने कोहली से बात करने की कोशिश की, तब उस समय गंभीर आए और मेयर्स को अपने साथ ले जाने लगे. तब इस मौके पर कोहली और गंभीर एक दूसरे के साथ बहस करने लगे. सोशल मीडिया फैन्स इस बात को लेकर हैरान हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि इन दोनों इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Lok Sabha में 288 मत के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पास | Waqf Amendment Bill