'डायरी ऑफ वाइफ ऑफ क्रिकेट', पुजारा की पत्नी ने चेतेश्ववर को लेकर खोले कई राज़

पूजा पुजारा की लिखी इस किताब को अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटरों जमकर सराहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा
नयी दिल्ली:

अपनी तरह के अनूठे संस्मरण में भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा ने क्रिकेटर की पत्नी के रूप में अपने जीवन के अनुभव कलमबद्ध किये हैं जिनमें मैदान के भीतर और बाहर के उतार-चढ़ावों और क्रिकेट के दीवाने देश में अपार अपेक्षाओं के बारे में बेबाक ढंग से लिखा है. हार्परकोलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब: ‘द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर्स वाइफ: अ वेरी अनयूजुअल मेमोयर' को पूजा और नमिता काला ने लिखा है जिसका विमोचन 29 अप्रैल को होगा.

पूजा ने एक बयान में कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा जिद्दी लेकिन सहयोग करने वाले इंसान हैं, जो ज्यादा बोलते नहीं लेकिन उनके पास छिपाने के लिये भी कुछ नहीं है. वह आध्यात्मिक हैं लेकिन पाखंडी नहीं और उन्हें मूर्खतापूर्ण लतीफे सुनाना पसंद है. राजकोट की गलियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उनका सफर अनूठा रहा है और मुझे इसे करीब से देखने का मौका मिला है.' उन्होंने कहा,‘मेरा विश्वास है कि चेतेश्वर पुजारा की कहानी में सभी के लिये कुछ न कुछ है और यही वजह है कि मैने यह किताब लिखी.'

जीवन में कभी क्रिकेट नहीं देखने वाली पूजा पाबारी ने 2013 में चेतेश्वर पुजारा से शादी की और उसके बाद से एक क्रिकेटर के दैनंदिनी जीवन का उन्हें अनुभव मिला. उसके बाद कुछ साल उन्होंने खेल की बारीकियों को समझा और अपने शाकाहारी पति के लिये पोषक खुराक बनाने की जिम्मेदारी भी ले ली. किताब में चेतेश्वर के माता पिता के बलिदानों का भी जिक्र है.

Advertisement

महान क्रिकेटरों अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने किताब की तारीफ की है. कुंबले और लक्ष्मण ने इसे बेहद बेबाकी और ईमानदारी से लिखी गई किताब कहा तो द्रविड़ ने कहा कि इसे जरूर पढ़ना चाहिये. द्रविड़ ने कहा, ‘पुजारा के सफर को पूजा ने करीब से देखा है. इस किताब से भारत के सबसे अनूठे बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने का दुर्लभ मौका मिलेगा. कड़ी मेहनत और दृढता में विश्वास रखने वाले हर इंसान को यह किताब पढ़नी चाहिये.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: अफगान-पाक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, करीब 15 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद
Topics mentioned in this article