6,1,6,1,4,4, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार को जमकर धोया, VIDEO

Bhuvneshwar Kumar, Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, 42nd Match: आरसीबी की तरफ से पारी का 18वां ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने देखते ही देखते भुवी के इस ओवर में कुल 22 रन ठोक डाले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने भुवनेश्वर के एक ओवर में बनाए 22 रन

Bhuvneshwar Kumar, Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, 42nd Match: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बेहद उतार चढ़ाव भरा. मैच के दौरान विजयश्री किस टीम के पाले में जाएगी. यह कहना बेहद ही मुश्किल था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खास हुई थी. टीम ने महज नौ ओवरों में ही 110 रन बना लिए थे. मगर बीच के ओवरों में आरसीबी की तरफ से स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की. मैच एक बार फिर से उनके पाले में झुक गए था. 

17 ओवरों तक लग रहा था कि आरसीबी की टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी. क्योंकि विपक्षी को आखिरी के 18 गेंदों में 40 रन की दरकार थी और उनके पांच विकेट भी गिर चुके थे. मगर आरसीबी की तरफ से पारी का 18वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने देखते ही देखते भुवी के इस ओवर में कुल 22 रन ठोक डाले. 

भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर वह सिंगल लेने में कामयाब रहे. इसके बाद बारी थी शुभम की. शुभम ने भी बहती गंगा में हाथ धोया. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने भी सिंगल लेते हुए स्ट्राइक को चेंज कर दिया. 

शुरूआती चार गेंदों पर दो छक्के आने के बावजूद ध्रुव जुरेल शांत नहीं रहे. पांचवीं गेंद जो कि ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गेंद थी. उसपर उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी वह चौका बटोरने में कामयाब रहे. इस तरह इस ओवर में ध्रुव और शुभम की जोड़ी कुल 22 रन बटोरने में कामयाब रही. 

आखिरी के दो ओवरों में आरआर की टीम को महज 18 रनों की दरकार थी. मगर आरसीबी की टीम जोश हेजलवुड और यश दयाल के उम्दा गेंदबाजी के बदौलत लक्ष्य का बचाव करने में कामयाब रही और मुकाबले को 11 रनों से अपने नाम कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: भुवनेश्वर कुमार से पंगा लेना वैभव सूर्यवंशी को पड़ा महंगा, पहले पर छक्का, दूसरे पर क्लीन बोल्ड

Featured Video Of The Day
MP Love Jihad News: Hindu लड़कियों...लव जिहाद पर बोले Dhirendra Krishna Shastri | Bageshwar Dham