क्या WTC फाइनल खेलने के लिए धोनी को रिटायरमेंट से वापस बुला लेना चाहिए ? रवि शास्त्री ने दिया जवाब

MS Dhoni Ravi Shastri: WTC का फाइनल 7 जून को खेला जाने वाला है. भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को जगह दी गई है तो वहीं, केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या धोनी को रिटायरमेंट तोड़कर वापस आ जाना चाहिए, शास्त्री ने किया रिएक्ट

WTC का फाइनल 7 जून को खेला जाने वाला है. भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को जगह दी गई है तो वहीं, केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं. ऐसे में अब एक ही सवाल खड़ा होता है कि फाइनल में विकेटकीपर के तौर पर भरत या फिर केएल राहुल में से किसे भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI WTC FInal) में मौका मिलेगा. इस सवाल पर अब रवि शास्त्री ने रिएक्ट किया है. दरअसल, ईएसपीएन के साथ बात करते हुए शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी राय रखी. हुआ ये कि एंकर ने शास्त्री से इस मुद्दे पर बात की और पूछा कि, 'क्या हमें धोनी (MS Dhoni) से उन्हें रिटायरमेंट से बाहर आने की अपील करनी चाहिए, वो फिट लग रहे हैं और अभी भी बेहतरीन विकेटकीपर हैं.' इस सवाल पर शास्त्री ने रिएक्ट किया.

पूर्व भारतीय कोच ने इस बारे में कहा कि, 'बिल्कुल हां, उसने हमारे युवाओं को आईपीएल के जरिए बताया है कि कैसे विकेटकीपिंग की जाती है. वह कभी भी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेला, जब उसने टेस्ट से अलग होने का मन बनाया था तो कोई भी उसके फैसले को बदल नहीं पाया था.'

पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा कि, नहीं, धोनी कभी भी ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि जब उन्होंने फैसला कर लिया तो कोई भी उनके फैसले को बदल नहीं सकता है. उसने टेस्ट क्रिकेट उस समय छोड़ी जब वो करियर में 100 टेस्ट खेलने से केवल 10 टेस्ट दूर थे और शानदार फॉर्म में भी थी. लेकिन उसे भीड़ पसंद नहीं है. वो शांत रहकर अपना काम करते रहे हैं. उसने अचानक संन्यास ले लिया और नए लोगों को मौका दे दिया.'

Advertisement

बता  दें कि धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले और इस दौरान 4876 रन बनाए और साथ ही 6 शतक और एक बार दोहरा शतक लगाने में सफल रहे थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "यही वह पारी थी, जिसने मेरा करियर एक साल बढ़ा दिया", धोनी ने कहा
* पाकिस्तान का ऐतिहासिक कमाल, अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऐसा करने वाली केवल तीसरी टीम बनी

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: विपक्ष के हंगामे के बाद क्या बोले JP Nadda?
Topics mentioned in this article