CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सीएसके को 4 विकेट से शानदार जीत मिली. सीएसके की जीत में नूर अहमद की गेंदबाजी ने कमाल किया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद की गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए थे. यही कारण रहा कि मुंबई ने पहले खेलते हुए केवल 155 रन बनाए जिसके बाद चेन्नई ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में रचिन रविंद्र ने शानदार अर्धशतकी पारी खेली और 65 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि मैच में धोनी (Dhoni) बल्ले से कोई बड़ा कारनामा तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि DRS को क्यों 'धोनी रिव्यू सिस्टम' माना जाता है.
DRS नहीं यह है 'धोनी रिव्यू सिस्टम' (Dhoni Review System video viral)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक बार फिर धोनी का कमाल देखने को मिला. जिसे देखकर गेंदबाज नाथन एलिस एक पल के लिए हैरान रह गए. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है. दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जब नाथन एलिस की गेंद पर बैटर मिचेल सेंटनर के पैड पर लगी तो गेंदबाज ने LBW की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. लेकिन गेंदबाज यह मानने को तैयार नहीं था. ऐसे में नाथन एलिस धोनी के पास गए और DRS लेने की अर्जी डाली. धोनी ने गेंदबाज की ओर देखकर थोड़ा सोचा और फिर अपने कप्तान ऋतुराज को अंपायर की ओर इशारा करके DRS लेने के लिए कहा. इसके बाद मैदानी अंपायर ने DRS लिया और निर्णय को थर्ड अंपायर की ओर भेज दिया. वहां फिर थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले में देखा और पता लगा कि गेंद स्टंप पर जाकर लगेगी.
ऐसे में थर्ड अंपायर ने DRS के फैसले को सही माना और सैंटनर को LBW आउट करार दे दिया. इस तरह से एक बार फिर डीआरएस (DRS) यानी धोनी रिव्यू सिस्टम हिट हो गया औऱ बल्लेबाज आउट हो गया. धोनी के इस मास्टर माइंड को देखकर गेंदबाज नाथन एलिस भी मुस्कुराने लग गए. एलिस को आखिर में पता चल गया कि दुनिया का सबसे बड़ा मास्टर माइंड धोनी हैं.