टी20 वर्ल्डकप में आखिरी मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हराने के साथ ही टीम इंडिया का सफर भी समाप्त हो गया. अपने पहले पांच में से तीन मुकाबलों में जीत और दो शुरुआती मुकाबलों में मिली हार के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही. सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को लेकर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ फैंस ने धोनी और रवि शास्त्री पर निशाना साधा है.
एक यूजर ने धोनी और शास्त्री की फोटो पर कैप्शन लिखा है जब दो बैकबेंचर दोस्त बोरिंग क्लास में बैठे हों.
एक यूजर्स ने थ्री इडियट फिल्स के एक फोटो के साथ लिखा है कि "भारतीय टीम के फैंस का अकसाइटमेंट लेवल आज के मैच में ऐसा है"
एक यूजर ने धोनी का जिक्र करते हुए बाहुबली फिल्म का एक फोटो शेयर किया है जिसमें कैप्शन लिखा है कि विराट रोहित शर्मा को कह रहे हैं कि मेंटर का ध्यान रखना.
VIDEO: T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?