VIDEO: 'बेबी एबी डिविलियर्स' के इस कैच को क्या नाम दें? जान की परवाह किए बगैर हवा में लगा दी छलांग

Dewald Brevis, Eastern Cape vs MI Cape Town: डेवाल्ड ब्रेविस ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल का सीमा रेखा के पास हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डेवाल्ड ब्रेविस ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Dewald Brevis, Eastern Cape vs MI Cape Town: दक्षिण अफ्रीका के उभरते स्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में कौन नहीं जानता है. उनके अनोखे शॉट और विस्फोटक अंदाज को देखते हुए फैंस उन्हें 'बेबी एबी डिविलियर्स' नाम से बुलाते हैं. मौजूदा समय में वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू लीग SA20 2025 में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल का सीमा रेखा के पास हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.

यह खूबसूरत नजारा एमआई केप टाउन की गेंदबाजी के दौरान चौथे ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए कॉर्बिन बॉश गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद सीमा रेखा के बाहर नहीं जा पाई. यहां तैनात ब्रेविस ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. 

Advertisement

केवल एक रन बना पाए टॉम एबेल

आउट होने से पूर्व टॉम एबेल ने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच 50.00 की स्ट्राइक रेट से वह महज एक रन बनाकर आउट हुए. एबेल जब अपनी टीम के लिए आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर चार ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 20 रन था. 

Advertisement

कॉर्बिन बॉश ने चटकाए चार विकेट 

वहीं बात करें कॉर्बिन बॉश के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 3.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 5.70 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च करते हुए वह चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार टॉम एबेल के अलावा मार्को जानसेन, साइमन हार्मर और क्रेग ओवरटन बने. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'हमें पता चला...', स्टीव स्मिथ के ऊपर केवल ग्रेग चैपल को था भरोसा, पूर्व कप्तान ने किया खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
BLA Attack On Pakistan Army: BLA और 'अज्ञात' के आगे घुटनों पर पाकिस्तान! | Zafar Express Hijack
Topics mentioned in this article