VIDEO: एक कदम पीछे, फिर दो कदम आगे, 'बेबी एबी डिविलियर्स' का छक्का देख झूम उठी दुनिया

Dewald Brevis Smashes A Massive Six: SA20 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने मुजीब उर रहमान के ओवर में जिस तरह से छक्का लगाया है. उसे देख हर कोई रोमांचित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डेवाल्ड ब्रेविस का रोमांचित कर देने वाला छक्का

Dewald Brevis Smashes A Massive Six: SA20 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चार फरवरी 2025 को गकेबरहा में खेला गया. जहां एमआई केप टाउन की टीम पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 39 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान क्रिकेट जगत में 'बेबी एबी डिविलियर्स' नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस जबर्दस्त लय में नजर आए. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 146.66 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रन बनाने में कामयाब रहे. 

मैच के दौरान 21 वर्षीय बल्लेबाज ने अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान के खिलाफ एक हैरतअंगेज छक्का लगाया. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई खुशी से झूम उठा. यह खूबसूरत वाक्या पार्ल रॉयल्स की गेंदबाजी के दौरान 18वें ओवर में देखने को मिला. मुजीब ने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर फुल लेंथ पर डाली थी. यहां पहले से तैयार ब्रेविस ने पहले एक कदम पीछे की तरफ लिया. उसके बाद दो कदम आगे बढ़ते हुए गेंद पर जोरदार तरीके से प्रहार किया. नतीजा ये रहा कि गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई. 

एमआई केप टाउन को 39 रनों से मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो गकेबरहा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केप टाउन की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए रयान रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस (नाबाद)  क्रमशः 44-44 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रासी वैन डेर डुसेन ने 40 और डेलानो पोटगिएटर ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.

एमआई केप टाउन की तरफ से मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम 19.4 ओवरों में 160 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन डेविड मिलर ने 45 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. मैच के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए डेलानो पोटगिएटर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर की पहली पंसद कौन? पंत ने एक हाथ से लगाए छक्के, राहुल ने विकेट के पीछे संभाला मोर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Exit Polls Delhi Elections 2025: दिल्ली में AAP साफ, BJP की बंपर बहुमत के साथ 26 साल बाद वापसी
Topics mentioned in this article