Vijay Hazare Trophy: झारखंड से हार के बाद दिल्ली विजय हजारे नॉकआउट की दौड़ से बाहर

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी (69 गेंदों पर नाबाद 91 रन) की मदद से पांच विकेट पर 259 रन बनाए, जिन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान नितीश राणा (52 गेंदों में 51) और यश ढुल (78 गेंदों पर 49 रन) ने भी योगदान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टूर्नामेंट में तीसरी हार के बाद दिल्ली बाहर

Vijay Hazare Trophy: दिल्ली की टीम झारखंड के खिलाफ पांच विकेट से हारकर टूर्नामेंट में तीसरी हार के बाद विजय हजारे ट्रॉफी की नॉकआउट दौड़ से बाहर हो गई है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी (Ayush Badoni) (69 गेंदों पर नाबाद 91 रन) की मदद से पांच विकेट पर 259 रन बनाए, जिन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान नितीश राणा (52 गेंदों में 51) और यश ढुल (78 गेंदों पर 49 रन) ने भी योगदान दिया. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम झारखंड के गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने अपने 10 ओवरों में केवल 34 रन ही दिए. जवाब में विराट सिंह ने 128 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाकर झारखंड को 48.5 ओवर में जीत दिलाई. कुमार कुशाग्र ने 40 गेंदों में 49 रन बनाए.

टी20 घरेलू टूर्नामेंट में नाकआउट में जगह बनाने में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दिल्ली को राजस्थान और कर्नाटक से पहले मिली हार के बाद सोमवार को तीसरी हार का सामना करना पड़ा. अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आठ ओवर फेंके और 40 रन दिए जबकि ललित यादव और शिवांक वशिष्ठ ने दो-दो विकेट लिए. दिल्ली पर जीत के साथ, झारखंड के अब ग्रुप बी में 20 अंकों के साथ छह मैचों में पांच जीत हैं. कर्नाटक और असम के भी 20 अंक हैं. दिल्ली अपना अंतिम लीग मैच बुधवार को असम के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप बी के अन्य मैचों में असम ने विदर्भ को सात विकेट से जबकि कर्नाटक ने सिक्किम को छह विकेट से हराया. राजस्थान ने भी मेघालय पर 296 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

यह भी पढ़े-

* टेस्ट डेब्यू के सवाल पर जब सूर्या ने कहा "आ रहा है, आ रहा है, वो टाइम भी आ रहा है

Video: शुभमन गिल ने धोनी को लेकर किया खुलासा, धोनी ने कैसे बढ़ाया था गिल का 'हौसला'

 स्कोर: दिल्ली 50 ओवर में 259/5 (आयुष बडोनी 91 नाबाद)। झारखंड (विराट सिंह 116 नाबाद; शिवांक वशिष्ठ 2/38). पीटीआई बीएस एसएससी एसएससी

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: पुतिन का ऑफर जेलेंस्की को मंजूर | बढ़ी Ceasfire की उम्मीद
Topics mentioned in this article