दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई कुलदीप के ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 77/4 पंजाब|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

9.4 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर, बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर डाईव लगाकर बॉल को रोकना चाहा लेकिन असफल रहे और चौका मिल गया|

9.3 ओवर (1 रन) ये अच्छा क्रिकेट चल रहा| लगातार ज़मीनी शॉट पर सिंगल बटोरा जा रहा है|

9.2 ओवर (1 रन) एक और ड्राइव जिसपर सिंगल आता हुआ|

9.1 ओवर (1 रन) फ्लाईटेड गेंद, सामने की तरफ झुककर ड्राइव किया और सिंगल हासिल किया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवर के बाद 69/4 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर जितेश शर्मा के साथ शाहरुख खान संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...

8.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 69/4 पंजाब|

8.5 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए!! इसी के लिए जाने जाते हैं जितेश!! आज टीम को इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद| सर के पास गेंद को आने दिया, आँखों के सामने खेला गया शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|

8.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

8.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया और सिंगल हासिल किया| 63/4 पंजाब|

7.5 ओवर (0 रन) गुगली गेंद!! जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

7.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! कवर्स की ओर मारने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के दाँए तरफ से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को शाहरुख़ ने ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 54/4 पंजाब|

6.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|

शाहरुख खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मुस्तफिजुर रहमान बोल्ड खलील अहमद| इस विकेट के साथ दिल्ली मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाते हुए| बेयरस्टो 9 रन बनाकर वापिस लौटे| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ महज़ पुल करते हुए दिशा दिखाई| हवा में फ्लैट गई ये गेंद लेकिन फील्डर को खोज बैठी| फ़िज़ बाउंड्री लाइन के काफी आगे खड़े हुए थे और गेंद सीधा उनकी गोद में जा गिरी जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| पंजाब मुश्किल में पड़ती हुई| 54/4 दिल्ली|

6.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

6.2 ओवर (2 रन) इस बार भी बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला| फील्डर कुलदीप से एक छोटा सा फ्म्ब्ल हुआ जहाँ से एक की जगह दो रन मिल गया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 47/3 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो के साथ जितेश शर्मा संभलकर बल्लेबाज़ी कर हैं| वहीँ अभी तक दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली है तीन विकेट हासिल करते हुए पंत के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाब बनाए हुए है| ऐसे में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल कि सोच होगी की एक अहम साझेदारी यहाँ से इन दोनों बल्लेबाजों के बीच में हो ताकि टीम का स्कोर बेहतर टोटल तक पहुँच सके...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई अक्षर के एक बड़े सफल ओवर की समाप्ति| इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 47/3 पंजाब|

5.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|

5.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.3 ओवर (0 रन) आउट!! स्टंप!! सबसे बड़ा विकेट इस पारी का| ऋषभ पंत बोल्ड अक्षर पटेल| इनफॉर्म बल्लेबाज़ लियाम महज़ 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे| अक्षर के हाथ बड़ी सफलता, खतरनाक बल्लेबाज़ को अपनी टर्न के कारण आधे रास्ते में खड़ा कर दिया| आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए थे लियाम, पिच तक नहीं पहुँच पाए, टर्न हुई गेंद, बल्लेबाज़ को बीट किया, कीपर पन्त के दस्तानों में गई जिन्होंने बिजली की रफ़्तार से बेल्स उड़ाई| क्रीज़ से बहुत दूर रह गए बल्लेबाज़, 47/3 पंजाब|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिलेगा| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बीच Pakistan को China की पूरी मदद मिली