Delhi Capitals vs Mumbai Indians Final LIVE Updates, Womens Premier League 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराकर दूसरी बार वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है. यह दिल्ली की फाइनल में लगातार तीसरी हार है और उसका चैंपियन बनने का सपने एक बार फिर टूट गया है. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्ली वो नहीं बना पाई. मुंबई से मिले 150 रनों के जवाब में दिल्ली 141 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन मारियेन कैप ने बनाए, जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए नताली स्कीवर-ब्रंट ने तीन तो एमेलिया कर ने दो विकेट लिए.
इससे पहले, कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्द्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए हरमनप्रीत (44 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) के अलावा नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मारिजाने काप ने मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट झटके. उनके अलावा जेस जोनासेन और श्री चरानी ने दो दो विकेट जबकि एनाबेल सदरलैंड ने एक विकेट प्राप्त किया. (लाइव स्कोरकार्ड)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली प्लेइंग इलेवन - मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारियेन कैप, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, श्री चरनी
मुंबई प्लेइंग इलेवन - हेली मैथ्यूज, एमेलिया कर, नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सायका इशाक